जबलपुर में टेंट हाउस जलकर हुआ खाक, देर रात हुए हादसे में आधा दर्जन दमकल वाहनों ने आग पर पाया काबू

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में टेंट हाउस जलकर हुआ खाक, देर रात हुए हादसे में आधा दर्जन दमकल वाहनों ने आग पर पाया काबू

Jabalpur. मदन महल के पास स्थित एक टेंट हाउस के गोदाम में बुधवार की देर रात अचानक आग भड़क गई। आग इतनी भयानक थी कि उसकी लपटें आसमान तक उठ रही थीं। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने मौके पर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक टेंट हाउस में रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। प्रथम दृष्टया आग शॉर्ट सर्किट से होना पाया गया है। 







देर रात हुआ हादसा



दमकल के मुताबिक मदन महल दशमेश द्वार के पास एक टेंट हाउस के गोदाम में आग लगने की सूचना मिली थी। आधा दर्जन से ज्यादा दमकल वाहन मौके पर पहुंचे। आग इतनी भीषण थी कि देर रात आसपास के रहवासी घरों के बाहर निकल आए और सभी ने आसमान तक उठ रही लपटों की तपिश महसूस की। इस दौरान कई थानों का पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया था। गनीमत यह रही कि इस अग्निकांड में कोई हताहत नहीं हुआ। 





संचालक को लाखों का नुकसान



इस हादसे में टेंट हाउस संचालक को लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक गोदाम में रखा डेकोरेशन का पूरा का पूरा सामान जलकर खाक हो चुका था। फिलहाल पुलिस ने मामले को जांच में लेते हुए आग किन कारणों से लगी इसका पता लगाने की बात कही है। 



Jabalpur News जबलपुर न्यूज़ Tent house burnt down in Jabalpur half a dozen fire engines brought fire under control in late night accident जबलपुर में टेंट हाउस जलकर हुआ खाक देर रात हुए हादसे में आधा दर्जन दमकल वाहनों ने आग पर पाया काबू