विदिशा की बीजेपी विधायक के बेटे का गाली देने, धमकाने वाला ऑडियो वायरल, लीना जैन की सफाई- ये सब बदनाम करने की साजिश

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
विदिशा की बीजेपी विधायक के बेटे का गाली देने, धमकाने वाला ऑडियो वायरल, लीना जैन की सफाई- ये सब बदनाम करने की साजिश

VIDISHA. यहां के गंजबासौदा की विधायक लीना जैन के बेटे शोभित का फोन पर एक महिला को गालियां देने का ऑडियो वायरल हो रहा है। विदिशा में पढ़ने वाली एक छात्रा ने गंजबासौदा विधायक लीना जैन के बेटे शोभित पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित लड़की ने विदिशा के सिविल लाइन थाने पहुंचकर एक शिकायत दी है। छात्रा का आरोप है कि विधायक के बेटे शोभित ने 28 अगस्त (रविवार) की रात कई बार फोन करके उसे परेशान किया। जब छात्रा की मां ने वापस कॉल किया तो शोभित ने गालियां देकर दोनों को जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित विदिशा में अपने नाना के घर रहकर पढ़ाई कर रही है।



दिग्विजय ने भी किया ट्वीट



मामले में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने भी ट्वीट किया है।




— digvijaya singh (@digvijaya_28) August 29, 2022



विधायक ने बदनाम करने की साजिश बताया



इस पूरे विवाद के दो ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें दोनों तरफ से गालियों की आवाज आ रही है। एक ऑडियो 1 मिनट 55 सेकंड का है और दूसरा 2 मिनट 2 सेकंड का है। ऑडियो में जहां एक तरफ से एक महिला की आवाज आ रही है तो वहीं दूसरी तरफ से एक युवक की आवाज सुनाई दे रही है। मामले पर शोभित की मां और गंजबासौदा विधायक लीना जैन का कहना है कि बदनाम करने के लिए ये साजिश की जा रही है।


Audio of Vidisha BJP MLA son goes viral BJP MLA son Shobhit threatening in audio BJP MLA Leena Jain conspiracy allegation विदिशा की बीजेपी विधायक के बेटे का ऑडियो वायरल बीजेपी विधायक लीना जैन का बेटा ऑडियो में धमकाता दिखा बीजेपी विधायक लीना जैन का साजिश का आरोप
Advertisment