बैतूल में लावारिस नवजात को ग्रामीणों ने कुत्ते के चंगुल से छुड़ाया, अस्पताल में इलाज जारी, बच्चे को झाड़ियों में फेंका था

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
बैतूल में लावारिस नवजात को ग्रामीणों ने कुत्ते के चंगुल से छुड़ाया, अस्पताल में इलाज जारी,  बच्चे को झाड़ियों में फेंका था

विनोद पातरिया, BETUL. बैतूल में जन्म के बाद एक नवजात को झाड़ियों में फेंक दिया गया और झाड़ियों से नवजात को कुत्ते ने खींच लिया। ग्रामीणों ने नवजात को कुत्ते से छुड़ाया। गंभीर हालत में बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है ।





ग्रामीणों ने कुत्ते से नवजात को छुड़ाया





बैतूल के आठनेर थाना क्षेत्र के सातनेर गांव में ग्रामीणों ने देखा कि झाड़ियों में से एक नवजात को कुत्ता खींच कर ले जा रहा है। इसके बाद कुछ ग्रामीणों ने कुत्ते से नवजात को छुड़ाया। मामले की ग्रामीणों ने तत्काल 108 एंबुलेंस को सूचना दी और नवजात को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आठनेर में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसे एसएनसीयू में भर्ती किया गया है। बता दें कि कई बार नवजातों को फेंकने के मामले शहर में सामने आ चुके हैं। कई बार लावारिस मिले बच्चों की मौत भी हो जाती है। हर बार अज्ञातों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाता है। 





ये भी पढ़ें...











12 घंटे का है नवजात लड़का





शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. आयुष श्रीवास्तव का कहना है कि नवजात को जिला अस्पताल लाया गया है। 7 माह में प्रिमेच्योर डिलेवरी हुई थी और बच्चा लगभग 12 घंटे का है। नवजात लड़का है और उसकी हालत गंभीर है। कुत्ते ने बाएं पैर की तीसरी उंगली खींच ली है, जिससे हड्डी बाहर आ गई है। इसका इलाज भी जारी है।



 





ये भी पढ़ें...











नवजात को फेंकने वाले की तलाश जारी





आठनेर थाना प्रभारी विजय प्रकाश महोरे ने बताया कि सातनेर गांव में अज्ञात नवजात मिला है। नवजात को देखकर लग रहा है कि डिलेवरी के बाद उसे फेंक दिया गया है। नवजात को फेंकने वाले की तलाश जारी है । 



MP News Unclaimed newborn in Betul newborn thrown in girl dog pulled newborn treatment of newborn in hospital बैतूल में लावारिस नवजात नवजात को झाड़ियों में फेंका नवजात को कुत्ते ने खींचा अस्पताल में नवजात का इलाज