अजय सिंह का घर वापसी अभियान: 300 BJP वर्कर INC में शामिल, पिता की तरह संकल्प लिया

author-image
एडिट
New Update
अजय सिंह का घर वापसी अभियान: 300 BJP वर्कर INC में शामिल, पिता की तरह संकल्प लिया

सीधी. जिले में 25 दिसंबर को कांग्रेस का जन जागरण और घर वापसी अभियान (Home coming Campaign Sidhi) शुरू हुआ। इस कार्यक्रम में कांग्रेस नेता अजय सिंह (Ajay singh) की मौजूदगी में 300 बीजेपी कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हुए। इस मौके पर सिंह ने अपने पिता पूर्व सीएम अर्जुन सिंह का संकल्प याद दिलाया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से आज सीधी जिले में BJP का कब्जा है इसी तरह एक जमाने में सोशलिस्ट (CPI) भी इस जिले में काबिज थे। लेकिन दाऊ साहब ने संकल्प लिया था कि विंध्य क्षेत्र में समाजवादियों का खात्मा कर देंगे और उन्होंने पूरे जिले से सोशलिस्ट पार्टी का अस्तित्व खत्म कर दिया था।

बीजेपी का भी अस्तित्व खत्म कर देंगे- अजय सिंह

कांग्रेस ने गांधी चौराहा (Gandhi chouraha) में बीजेपी सरकार में बढ़ रही महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ रैली की। इसमें अजय सिंह ने कहा कि आज हम एकत्रित होकर ये संकल्प लेते हैं कि आने वाले समय में बीजेपी का अस्तित्व पूरी तरह से समाप्त कर देंगे। जिस तरह बीजेपी से दुखित होकर एवं अपमान महसूस कर युवा नेता एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थामा है। ऐसे ही आने वाले समय में पार्टी द्वारा उन कार्यकर्ताओं को दोबारा कांग्रेस में शामिल किया जाएगा, जो वास्तव में कांग्रेस पार्टी के लिए हकदार हैं। उन्होंने कहा कि साल 1957 में दाऊ साहब के जो साथ ही रहे उनके प्रस्तावक रहे एजेंट रहे उनके भी घर जाकर उनकी घर वापसी कराई जाएगी। 

ये कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल

बीजेपी के पूर्व युवा नेता ज्ञानेंद्र अग्निहोत्री, महिला नेत्री शशि कला द्विवेदी के साथ 300 लोगों ने बीजेपी की सदस्यता छोड़कर कांग्रेस जॉइन की है। वहीं, सतना के पूर्व महापौर एवं लोकसभा पूर्व प्रत्याशी रहे राजाराम त्रिपाठी ने कहा कि बीजेपी जनविरोधी नीतियों की वजह से आज महंगाई आसमान छू रही है। हर व्यक्ति का बजट गड़बड़ा गया है लेकिन बीजेपी अपनी नाकामी छिपाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

सीधी ajay singh TheSootr Vindhya politics Vindhya politics news Home coming Campaign Sidhi Gandhi chouraha 300 BJP workers join congress ajay singh rahul bhaiya