बालाघाट में धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में BJP MLA बिसेन के साथ बाउंसरों की धक्का-मुक्की, मंच पर जाने से रोका, नाराज होकर निकल गए

author-image
Neha Thakur
एडिट
New Update
बालाघाट में धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में BJP MLA बिसेन के साथ बाउंसरों की धक्का-मुक्की, मंच पर जाने से रोका, नाराज होकर निकल गए

पूनम राउत, BALAGHAT. मध्यप्रदेश के बालाघाट में इन दिनों पंडित धीरेंद्र की कथा कार्यक्रम का आयोजित की जा रही है। परसवाड़ा अंतर्गत भादूकोटा में आयोजित इस कार्यक्रम में 24 मई को बालाघाट विधायक व अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन से उपस्थित बाउंसरों ने दुर्व्यवहार किया। जिसके बाद विधायक और उनकी बेटी मौसम बिसेन (जिला महामंत्री बीजेपी बालाघाट) कार्यक्रम छोड़ कर चले गए। सोशल मीडिया में इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को देखकर लोगों का कहना है कि गौरीशंकर बिसेन के साथ जो दुर्व्यवहार किया गया है, वह बहुत ही बुरा है साथ ही गौरीशंकर बिसेन के समर्थक भी इसको लेकर काफी नाराज हैं।





ये है मामला





पंडित धीरेंद्र शास्त्री की दो दिवसीय 23 और 24 मई को बालाघाट जिले की तहसील परसवाड़ा के अंतर्गत ग्राम भादूकोटा में वनवासी राम कथा का आयोजन किया गया था, जिसमें 24 मई को बालाघाट विधानसभा के विधायक व अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन अपनी बेटी व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम में पहुंचे थे। सूत्र बताते हैं कि विधायक गौरीशंकर बिसेन मंच पर पहुंचकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात करना चाह रहे थे, मगर उपस्थित बाउंसरों ने गौरीशंकर बिसेन को मंच के बाहर ही रोक दिया और साथ ही और उनके साथ धक्का-मुक्की भी की, इस बात को लेकर गौरीशंकर बिसेन और उनकी बेटी मौसम बिसेन व कार्यकर्ता नाराज होकर कथा आयोजन से चले गए।





ये भी पढ़ें...





सागर में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में बांट दी सेंसुई कंपनी की नकली टीवी, पुलिस ने 2 सप्लायर का किया गिरफ्तार





मप्र शासन करा रही है कथा





आपको बता दें कि मध्यप्रदेश शासन के आयुष मंत्री व बालाघाट जिले की परसवाड़ा विधानसभा के विधायक रामकिशोर कावरे द्वारा आयोजित की गई थी। वैसे कथा के पहले भी पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा भगवान सहस्त्रबाहु और आदिवासियों के संबंध में कही गई बातों को लेकर बालाघाट जिले में काफी संगठनों ने विरोध प्रदर्शन भी किया था। लेकिन विधायक गौरीशंकर बिसेन के साथ जिस तरह का व्यवहार हुआ है, उसको लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा है, कि इससे बालाघाट जिले के वरिष्ठ बीजेपी नेता व विधायक गौरीशंकर बिसेन, मंत्री रामकिशोर कावरे से काफी नाराज हो गए हैं।





वीडियो देखें- 







MP News एमपी न्यूज Story of Pandit Dhirendra Story of Pandit Dhirendra in Balaghat Misbehavior with MLA Gaurishankar Bisen पंडित धीरेंद्र की कथा बालाघाट में पंडित धीरेंद्र की कथा विधायक गौरीशंकर बिसेन के साथ दुर्व्यवहार