UMARIA: कैबिनेट मंत्री मीना सिंह पर नगद रूपए बांटने का आरोप, गाड़ी से प्रचार सामग्री, पंपलेट्स व धनराशि बरामद

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
UMARIA: कैबिनेट मंत्री मीना सिंह पर नगद रूपए बांटने का आरोप,  गाड़ी से प्रचार सामग्री, पंपलेट्स व  धनराशि बरामद

राहुल तिवारी, Umaria. मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव हो रहे हैं। इसी तारतम्य में मानपुर नगर परिषद(Manpur Municipal Council) जिला उमरिया में आज13 जुलाई को मतदान है। आचार संहिता(Code of conduct) के अनुसार किसी बाहरी व्यक्ति या विधायक मंत्री का 48 घंटे पहले से चुनावी जगह में शामिल होना व प्रचार करना नियम के विरूद्ध है, लेकिन 12 जुलाई व 13 जुलाई की रात के दौरान कैबिनेट मंत्री मीना सिंह(Cabinet Minister Meena Singh)  भाजपा प्रत्याशी कुलदीप गुप्ता के घर के पास पैसे बांटने का आरोप लगा है। जिस पर कांग्रेस व अन्य प्रत्याशियों के द्वारा आपत्ति दर्ज कराई गई।  मौके पर एसडीएम, तहसीलदार व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पहुंचकर मंत्री की गाड़ी इनोवा क्रिस्टा नंबर-MP 04 CR 1015 की सघन जांच की गई जिसमें बीजेपी की प्रचार सामग्री, पंपलेट्स व नगद रूपयों के बंडल पाए गए। बाद में पंचनामा बनाया गया। गाड़ी को प्रशासन ने कब्जे में लेकर थाने में खड़ा करा लिया है। नगरीय निकाय चुनाव के दौरान प्रदेश के अनेक भागों में मतदाताओं को शराब, पैसे आदि के माध्यम से प्रभावित करने की खबरें सामने आईं थीं। दोनों पार्टियों पर इस तरह के आरोप लगे थे। साथ ही कुछ स्थानों पर कैश भी बरामद भी किया गया।







— TheSootr (@TheSootr) July 13, 2022





वोट के बदले नोट Umaria News Cabinet minister Meena Singh minister Meena Singh news कैबिनेट मंत्री मीना सिंह उमरिया न्यूज मतदाताओं को पैसे बांटे मतदान के लिए पैसे बांटे नोट के बदले वोट मतदाताओं को बांटे नोट मंत्री की गाड़ी से कैश बरामद निकाय चुनावों में पैसों का खेल