Advertisment

लाड़ली बहना के पंजीयन शिविर में पहुंचे सीएम शिवराज - कहा, मेरी बहनों पैसा है तो इज्जत होती है और पैसा नहीं हो तो कोई नहीं पूछता 

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
लाड़ली बहना के पंजीयन शिविर में पहुंचे सीएम शिवराज - कहा, मेरी बहनों पैसा है तो इज्जत होती है और पैसा नहीं हो तो कोई नहीं पूछता 

BHOPAL.  वल्लभ भवन के सामने भीमनगर झुग्गी बस्ती में लगे लाड़ली  बहना के पंजीयन शिविर में 1 अप्रैल, शनिवार को सीएम शिवराज पहुंचे। यहां उन्होंने बहनों से कहा कि वक्त, जरूरत पर आपके पास पैसे होने चाहिए। क्योंकि पैसे से बड़ा कोई नहीं है। मेरी बहनो पैसा है तो इज्जत होती है और पैसा नहीं हो तो कोई नहीं पूछता। अब यह सच्चाई है, तो है। 







— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) April 1, 2023

Advertisment





सभी पात्र बहनों को मिलेगा लाभ





बस्ती में लगे  शिविर में सीएम ने खुद टैब पर दो महिलाओं के फार्म भरे और उनकी फोटो क्लिक कर पोर्टल पर अपलोड की। उन्होंने कहा धीरे-धीरे ऐसे ही फॉर्म भरते जाना है। कोई चिंता मत करना कि आज ही भर लें। महीने भर तक फार्म भरे जाने हैं। जब तक जितनी पात्र बहनें हैं, उनके फॉर्म नहीं भर जाते तब तक यह चलता रहेगा। मेरी सभी पात्र बहनों को इस योजना का लाभ दूंगा। किसी को नहीं छोडूंगा। चाहे कुछ भी हो जाए बहनों की जिंदगी सुरक्षित करना है। उनको आत्मविश्वास से भरना है।  





ये खबर भी पढ़ें...

Advertisment











तो तारीख बढ़ा दूंगा

Advertisment





मुख्यमंत्री ने कहा आप सब आराम से फार्म भरते जाएं। थोड़ी बहुत जो भी दिक्कतें आएंगी, उनको ठीक करवा लेंगे। 30 अप्रैल की भी कोई चिंता मत करना। अगर तारीख बढ़ानी पड़ी तो तुम्हारे भैया के हाथ में है। 30 अप्रैल से बढ़ाकर 10 मई कर दूंगा। लेकिन आप चिंता मत करना कि मेरा क्या होगा। यह मशीन है कई बार थोड़ा आगे पीछे हो जाता है। लेकिन, इसमें परफेक्ट काम हो जाता है।





मेरा वश चले तो सबका फॉर्म मैं ही भर दूं





सीएम ने अमित राठौर की पत्नी और यासमीन नाम की महिलाओं के फॉर्म भराए। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा मेरा वश चले तो सबका फॉर्म मैं ही भर दूं। इसके बाद सीएम ने यासमीन से फॉर्म की सारी जानकारियां लेकर पोर्टल में अपलोड कीं। यासमीन की फोटो क्लिक करने के बाद कहा बहन फोटो ठीक आई, देख लो बाद में मत कहना भैया कैसी फोटो निकाल दी.. कार्यक्रम के दौरान एक महिला ने कहा भैया पट्टा दिला दो। इसके बाद सीएम ने कहा चिंता मत करो पट्‌टा भी दिला देंगे।



 



MP News एमपी न्यूज लाड़ली बहना Ladli Bahna CM Shivraj सीएम शिवराज Registration Camp Bhimnagar slum पंजीयन शिविर भीमनगर झुग्गी बस्ती
Advertisment