Advertisment

दिल्ली में नया MP भवन बनकर तैयार, 147 करोड़ आई लागत; 2 फरवरी को शिवराज करेंगे लोकार्पण

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
दिल्ली में नया MP भवन बनकर तैयार, 147 करोड़ आई लागत; 2 फरवरी को शिवराज करेंगे लोकार्पण

BHOPAL. नई दिल्ली में नए मध्यप्रदेश भवन का लोकार्पण 02 फरवरी को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। यह भवन नई दिल्ली स्थिति 29 सी एंड डी जीसस एंड मेरी मार्ग चाणक्यपुरी में लगभग 147 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के सभी मंत्री, लोकसभा-राज्यसभा सदस्य, विधायक शामिल होंगे। लोकार्पण के बाद यहां बैठकें भी होगी जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर निर्णय लिए जाएंगे।





ये खबर भी पढ़ें...







Advertisment





1.47 एकड़ भूमि में बना है नया भवन





लगभग 1.47 एकड़ भूमि पर निर्मित नए मध्यप्रदेश भवन में कुल 105 रूम्स हैं, जिनमें से 67 डीलक्स कक्ष रहेंगे। इनमें पांच सितारा सुविधाएं रहेंगी। वहीं 38 विशेष कक्ष भी रहेंगे, जिनमें मुख्यमंत्री, सांसद, मंत्री, विधायक रुक सकेंगे। इसके अलावा दो सौ श्रोताओं की क्षमता वाला बहुउद्देश्यीय हाल, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष और एक रेस्टोरेंट भी रहेगा। यहां 50 लोगों की क्षमता युक्त मीटिंग्स हॉल भी है। नए भवन में मध्यप्रदेश के खानपान और संस्कृति को समेटे हुए आवासीय कार्यालय भी है, जिसका संचालन मप्र पर्यटन विकास निगम करेगा। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस भवन में तीन बेसमेंट, भूतल के अलावा छह तल हैं। भवन को सौलर ऊर्जा से रोशन किया जाएगा। इसके लिए भवन की छत पर सोलर पैनल लगाए गए हैं।



MP News एमपी न्यूज New Madhya Pradesh Bhavan New Madhya Pradesh Bhawan in New Delhi building made of 147 crores CM inaugurated नया मध्यप्रदेश भवन नई दिल्ली में नया मध्यप्रदेश भवन 147 करोड़ से बना भवन सीएम ने किया लोकार्पण
Advertisment