बयान वॉर: महिलाओं को लेकर तालिबान और संघ के विचार एक जैसे- दिग्विजय सिंह

author-image
एडिट
New Update
बयान वॉर: महिलाओं को लेकर तालिबान और संघ के विचार एक जैसे- दिग्विजय सिंह

भोपाल. कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने एक बार फिर संघ प्रमुख (RSS Chief) मोहन भागवत पर निशाना साधा। दिग्विजय ने संघ प्रमुख को उनके एक बयान पर आड़े हाथ लिया। दिग्विजय ने ट्वीट किया- कामकाजी महिलाओं को लेकर क्या तालिबान और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के विचारों में समानता नहीं हैं? दोनों को इस पर सोचने की जरूरत है।

दिग्विजय का ट्वीट

— digvijaya singh (@digvijaya_28) September 10, 2021

भागवत के बयान पर विवाद

इंदौर में मोहन भागवत ने कहा था कि पत्नी का पति से सौदा तय होता है। आप लोग इसे शादी संस्कार कहते हैं। पति, पत्नी से कहता है कि तुम घर संभालो, मैं तुम्हारे खाने-पीने की व्यवस्था कर दूंगा। जब तक कॉन्ट्रैक्ट रहता है, तब तक पति, पत्नी को रखता है। किसी कारण से पति कॉन्ट्रैक्ट पूरा नहीं कर सकता तो उसके छोड़ दो। ऐसे ही चलता है। सब बातों में सौदा है।

DNA वाले बयान पर भी विवाद हुआ था

4 जुलाई को भागवत ने मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा आयोजित समारोह में संघ प्रमुख ने कहा था कि सभी भारतीयों का डीएनए एक है, भले ही वे किसी भी धर्म के क्यों न हों।उन्होंने कहा कि हिंदू-मुस्लिम एकता की बातें भी भ्रामक हैं, क्योंकि ये दोनों अलग नहीं, बल्कि एक ही हैं। लोगों के बीच पूजा पद्धति के आधार पर अंतर नहीं किया जा सकता। 

7 जुलाई को दिग्विजय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की। संघ प्रमुख मोहन भागवत की फोटो पर लिखा- कुछ हिंदुओं के ठेकेदार। असदुद्दीन ओवैसी की फोटो पर लिखा- कुछ मुसलमानों के ठेकेदार। असल में दोनों एक-दूसरे के मददगार।

दिग्विजय का मोदी पर तंज

इससे पहले दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को आड़े हाथ लिया था। दिग्विजय ने कहा था कि देश में इस समय महंगाई और बेरोजगारी जैसी कई समस्याएं हैं। 1947 से लेकर 2014 तक कांग्रेस ने राष्ट्रनिर्माण में अपना योगदान दिया। हमने विकास के कई प्लान बनाए। चाहे डैम हों, रेलवे लाइन हों, बंदरगाह (Ports), हवाई अड्डे (Airports) हों, उन सबको के बेचने के लिए उन्होंने (पीएम नरेंद्र मोदी) नेशनल मॉनीटाइजिंग पाइपलाइन बनाई है। लायक बेटे और नालायक बेटे में यही फर्क होता है। लायक बेटे को जो मिला होता है, वह उसमें कुछ इजाफा करता है। नालायक बेटे को मिला होता है, वो उसे बेचकर, कर्ज लेकर घी पीता है।

RSS Digvijay Singh Mohan Bhagwat राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ The Sootr Taliban तालिबान targets Campare similar views दिग्विजय का मोहन भागवत पर निशाना दिग्विजय के निशाने पर भागवत भागवत बयान