MP: पूर्व सांसद के बेटे और BJP नेता के खिलाफ FIR, 4 करोड़ की जमीन हड़पने की मामला

author-image
एडिट
New Update
MP: पूर्व सांसद के बेटे और BJP नेता के खिलाफ FIR, 4 करोड़ की जमीन हड़पने की मामला

सागर. सागर लोकसभा सीट से बीजेपी के पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव (Sagar ex mp laxmi narayan Yadav) के पुत्र सुधीर यादव के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। सुधीर यादव (Fir on sudhir Yadav) के खिलाफ नगर निगम की सरकारी जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाकर कब्जा करने का आरोप है। इस जमीन की कीमत करीब 4 करोड़ रुपए है। 3 दिसंबर को नगर निगम (Sagar muncipal corporation) की टीम दल-बल के साथ कब्जा हटाने के लिए पहुंची थी। बताया जा रहा है नगर निगम के अमले के साथ अभद्रता की गई है।

ये है पूरा मामला

सागर पगारा रोड स्थित नगर निगम की स्लाटर हाऊस की जमीन (Slater House Land Sagar) है। इस जमीन पर सुधीर यादव का कब्जा है। शुक्रवार को निगमायुक्त आरपी अहिरवार के निर्देश पर सहायक आयुक्त सहायक इंजीनियर रमेश चौधरी, अतिक्रमण प्रभारी दलबल के साथ जमीन पर कथित अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे। तब सुधीर यादव ने रजिस्ट्री की छायाप्रति दिखाई। जिसमें खसरा नंबर 216/2 रकवा 0.15, खसरा नंबर 217/3 रकवा 0.06 एवं ललई टोरी खसरा नंबर 60/2 रकवा 0.22, ललई टोरी खसरा नंबर 61/2 रकवा 0.30 कुल रकवा 0.73 डिसमिल जमीन है। जबकि ये जमीन नगर निगम ने खरीदी थी। आरोप है कि सुधीर यादव ने इसे फर्जी तरीके से अपने नाम करा लिया है। गौरतलब है साल 2018 में सुधीर बीजेपी के टिकट पर सुरखी से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। 

कर्मचारियों को हाथ पकड़कर बैठाने का आरोप

जेसीबी से जैसे ही कब्जा हटाने की कार्रवाई की गई तो मौके पर दुकानदार और दर्जनों लोगों की भीड़ जमा हो गई। आरोप है कि भीड़ ने इंजीनियर रमेश चौधरी को हाथ पकडकर बैठा लिया। बाद में भीड़ ने रमेश चौधरी को मामले का निराकरण करने की शर्त पर ही छोड़ा।  

जिला प्रशासन ने दोबारा कार्रवाई की

मामले की जानकारी प्रशासन को लगने के बाद जिला प्रशासन, निगम प्रशासन, राजस्व विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारियों ने भारी पुलिस बल तैनात कर शाम को दोबारा कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाकर जमीन को कब्जे से मुक्त कराया है। धोखाधड़ी पूर्वक फर्जी दस्तावेज/रजिस्ट्री तैयार कराकर संपत्ती को छल/बेईमानी पूर्वक अवैध लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से अपने स्वामित्व की भूमि बताकर, कब्जे में लेने के मामले में मोतीनगर पुलिस ने सुधीर यादव के खिलाफ धारा 420, 447, 467, 468 में मामला दर्ज किया है। 

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

सागर Sagar सुरखी विधानसभा TheSootr Sagar ex mp laxmi narayan Yadav Fir on sudhir Yadav Sagar muncipal corporation Slater House Land Sagar लक्ष्मीनारायण यादव सुधीर यादव पर एफआईआर