ग्वालियर के DSP ने ऑटो वाले, छात्र और संतों से गणतंत्र और संविधान से जुड़े सवाल पूछे, तो मिले रोचक जवाब, वीडियो भी वायरल

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
ग्वालियर के DSP ने ऑटो वाले, छात्र और संतों से गणतंत्र और संविधान से जुड़े सवाल पूछे, तो मिले रोचक जवाब, वीडियो भी वायरल

देव श्रीमाली, GWALIOR. आज गणतंत्र दिवस है। इस मौके का जश्न पूरा देश मना रहा है, लेकिन आम लोग इसके बारे में कितना जानते हैं और गणतंत्र से उन्हें आखिर क्या मिला यह जानने के लिए ग्वालियर जिले में पदस्थ एक पुलिस अधिकारी रात को सड़क पर निकले।  राह चलते इसको लेकर पूछताछ की तो लोगों ने बड़े ही रोचक और ज्ञानवर्धक जवाब दिए और बताया कि अगर संविधान न होता तो वे क्या कर रहे होते। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।





डीएसपी पटेल ने ऑटो वाले से पूछा गणतंत्र न होता तो वे क्या कर रहे होते?





ग्वालियर जिले के घाटीगांव सर्कल में पदस्थ डीएसपी संतोष पटेल द्वारा बनाए और वायरल वीडियो में  वे एक ऑटो रोककर उसके चालक से पूछते हैं कि आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस है अगर संविधान न होता तो क्या कर रहे होते ? तो वह जवाब देता है। गणतंत्र नहीं होता तो मजदूरी कर रहे होते। आज संविधान और बाबा साहब की बजह से ऑटो चला रहे हैं और इज्जत की जिंदगी जीकर खुश हैं।





पन्नी बीनने वाला बोला- भारत माता की जय





फिर अफसर सड़क से पन्नी बीनने वाले एक अधेड़ को रोककर पूछते हैं कि जानते हो 26 जनवरी को क्या हुआ था ? तो वह खामोश रहता है, लेकिन यह कहता है कि वह अंबेडकर को जानता है और फिर भारत माता की जय बोलते हुए आगे बढ़ जाता है।





यह खबर भी पढ़ें











साधु बोले- संविधान न होता तो हम भजन नहीं कर पाते





इसके बाद डीएसपी साधुओं के एक डेरे में पहुंचकर उनसे भी वही सवाल पूछते हैं तो साधु कहता है कि संविधान ने हमें आजादी दी। बाबा साहब अंबेडकर ने संविधान बनाया। अगर ये नहीं होता तो हम गुलाम होते और ऐसे स्वतंत्र होकर भजन नहीं कर पा रहे होते।





युवक बोले- जय हो भारत देश की जय हो संविधान की





इसके बाद डीएसपी साहब सड़क पर पैदल-पैदल जा रहे कुछ युवाओं को पूछते हैं तो वे गणतंत्र दिवस, संविधान और बाबा साहब अंबेडकर के बारे में सब कुछ बताते हैं और फिर कविता भी सुनाते हैं-





दिन गुजरता है काम में 



रात गुजरती है संविधान की



जय हो भारत देश की 



जय हो संविधान की 





लोगों से पूछा कैसे दिखते है अंबेडकर 





पुलिस अधिकारी ने दर्जनों लोगों को रोक रोककर संविधान, गणतंत्र दिवस और अंबेडकर से जुड़े सवाल पूछे और ये भी पूछा कि वे कैसे पहचानते है कि वे अंबेडकर है तो लोगों ने कहा उनकी मूर्ति में एक उंगली आगे रहती है और दूसरे हाथ में संविधान की किताब रहती है।



MP News एमपी न्यूज DSP of Gwalior asked questions of republic got interesting answers video also viral ग्वालियर के DSP ने गणतंत्र के सवाल पूछे मिले रोचक जवाब वीडियो भी वायरल