Madhya Pradesh में कथित uncle नाबालिग Niece से परिजनों को pills खिलाकर करवाता था Unconscious, फिर करता था दुष्कर्म- MP News 
thesootr
होम / मध्‍यप्रदेश / ग्वालियर में कथित चाचा नाबालिग भतीजी से ...

ग्वालियर में कथित चाचा नाबालिग भतीजी से परिजनों को गोलियां खिलाकर करवाता था बेहोश, फिर करता था दुष्कर्म

Jitendra Shrivastava
31,जनवरी 2023, (अपडेटेड 31,जनवरी 2023 06:27 PM IST)

देव श्रीमाली, GWALIOR. ग्वालियर में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। शहर के उपनगर मुरार थाना क्षेत्र के लाल टिपारा इलाके में रहने वाली एक नाबालिग लड़की के साथ उसी के कथित चाचा ने दुष्कर्म कर दिया। हालांकि, पुलिस ने इस कलयुगी चाचा को गिरफ्तार कर लिया है। इस कथित रिश्तेदार ने अपनी ही नाबालिग भतीजी भतीजी के नहाते हुए कुछ अश्लील फोटो और वीडियो खींच लिए थे। इसी के आधार पर वह उसे ब्लैकमेल कर रहा था। इतना ही नहीं इस रिश्तेदार ने लड़की को नशे की गोलियां देकर उसके परिजनों को बेहोश भी करवाया और बाद में लड़की के साथ मनमानी की। यह सिलसिला लंबे वक्त से चल रहा था। 

पहले अश्लील वीडियो बनाये फिर किया रेप


सीएसपी ऋषिकेश मीणा के अनुसार फरियादी ने बताया कि सरकारी स्नानागार लाल टिपारा इलाके में वाली इस 14 साल की लड़की के चाचा ने दो महीने पहले उसके कुछ नहाते हुए फोटो और वीडियो बना लिए थे। इसके आधार पर वह लड़की को ब्लैकमेल कर रहा था । उसके बाद उसने रेप किया। अपने रिश्तेदार की इस हरकत से लड़की जब परेशान हो गई तो उसने अपने माता-पिता को इस कथित चाचा की करतूत के बारे में बताया। इसके बाद माता-पिता लड़की को लेकर मुरार पुलिस थाने पहुंच गए उन्होंने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म ब्लैक मेलिंग सहित पास्को एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है। 

यह खबर भी पढ़ें

ग्वालियर में चयनित अग्निवीरों की जॉइनिंग शुरू, आज ब्रीफिंग के बाद कल से स्टार्ट होगी ट्रेनिंग

आरोपी गिरफ्तार 

मीणा ने बताया कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी चाचा को भी गिरफ्तार कर लिया है। पहली बार चाचा ने अपनी भतीजी के साथ 29 दिसंबर को दुष्कर्म किया था। इसके बाद यह सिलसिला लगातार चला आ रहा था। लड़की के माता-पिता को खाने में नशीला पदार्थ दिया जाता था इसके बाद उसका रिश्तेदार इस नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करता था। लड़की का मेडिकल कराया गया है और पुलिस ने कोर्ट में आरोपी को पेश कर दिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही न्यायालय में आरोपी चाचा के खिलाफ चालान पेश किया जाएगा ।आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए भी पुलिस प्रयास करेगी।

thesootr
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
Like & Follow Our Social Media
thesootr