Advertisment

जबलपुर में हाईकोर्ट ने राज्य सेवा परीक्षा 2019 के मामले में पूरी की सुनवाई, ढाई घंटे चली बहस के बाद कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
जबलपुर में हाईकोर्ट ने राज्य सेवा परीक्षा 2019 के मामले में पूरी की सुनवाई, ढाई घंटे चली बहस के बाद कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला

संजय गुप्ता, INDORE. राज्य सेवा परीक्षा 2019 को लेकर हाईकोर्ट जबलपुर में चल रही याचिका पर अंतरिम राहत को लेकर मंगलवार (29 नवंबर) को करीब ढाई घंटे तक सुनवाई चली। लंच के बाद सभी पक्षों को हाईकोर्ट ने विस्तार से सुना। सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने ऑर्डर रिजर्व पर रख लिया, जो अब किसी भी दिन जारी किया जा सकता है।





अभ्यर्थियों ने लगाई याचिका





इस परीक्षा में पूर्व में सफल हो चुके 1 हजार 918 अभ्यर्थियों की ओर से 140 अभ्यर्थियों ने ये याचिका लगाकर मांग की है कि पीएससी द्वारा पूरे रिजल्ट को जीरो कर दोबारा सभी की इसकी लिखित परीक्षा कराने का आदेश जारी किया गया है, जो गलत है, यदि परीक्षा लेना भी है तो नए रिजल्ट में पास हुए अतिरिक्त अभ्यर्थियों की केवल विशेष परीक्षा ली जाए और जो सफल हो चुके उनकी दोबारा परीक्षा लेने की जरूरत नहीं है, उनके इंटरव्यू प्रक्रिया को ही आगे बढ़ाया जाए।





हाईकोर्ट ने कभी पूरी प्रक्रिया निरस्त करने के लिए नहीं कहा था

Advertisment





अभ्यर्थियों की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता नमन नागरथ की ओर से सुप्रीम कोर्ट के अनामिका मिश्रा और एक अन्य रेलवे केस में आए फैसले का हवाला दिया गया। इसमें तर्क रखे गए कि पूरी प्रोसेस को निरस्त नहीं किया जा सकता है। पीएससी द्वारा बात रखी गई कि अप्रैल 2022 में रोस्टर नियमों को लेकर हाईकोर्ट के दिए गए निर्देश के अनुसार ही दोबारा परीक्षा की जा रही है।





ये खबर भी पढ़िए..





डाकुओं के लिए कुख्यात मुरैना विधानसभा सीट का सियासी गणित एकदम अलग, कोई विधायक लगातार दो बार चुनाव नहीं जीतता

Advertisment





हाईकोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला





इस पर अभ्यर्थियों के अधिवक्ता की ओर से तर्क रखे गए कि हाईकोर्ट ने केवल रोस्टर नियमों को खारिज किया था, ऐसा कहीं निर्देश नहीं थे कि पूरी भर्ती प्रक्रिया को ही निरस्त कर दिया जाए। ऐसे में पूरी प्रक्रिया को निरस्त कर दोबारा लिखित परीक्षा लेने का कोई मतलब ही नहीं बनता है। इसमें सफल अभ्यर्थियों की कोई गलती नहीं है। ये भी कहा गया कि पहले भी पीएससी स्पेशल लिखित परीक्षा ले चुका है तो फिर इस बार क्या दिक्कत है, वो इस बार भी कर सकता है। वरिष्ठ अधिवक्ता नागरथ के साथ सहयोगी तौर पर अधिवक्ता आकाश ललवानी भी साथ थे। सभी पक्षों को सुनने के बाद हाईकोर्ट ने ऑर्डर रिजर्व कर लिया।



MP News mp State Service Examination 2019 Hearing completed in mp High Court High Court reserved the decision मध्यप्रदेश राज्य सेवा परीक्षा 2019 मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी हाईकोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला
Advertisment