इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के स्थापना दिवस का शुभारंभ, जबलपुर के फोटो पत्रकार स्व. महेंद्र चौधरी की स्मृति में चित्रांजलि

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के स्थापना दिवस का शुभारंभ, जबलपुर के फोटो पत्रकार स्व. महेंद्र चौधरी की स्मृति में चित्रांजलि

BHOPAL. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के 36वें स्थापना दिवस का शुभारंभ हुआ। जबलपुर के फोटो पत्रकार स्वर्गीय महेंद्र चौधरी की स्मृति में 24 सालों से आयोजन हो रहा है। इस बार चित्राजंलि की थीम भारत के पर्व है। केंद्रीय राज्यमंत्री प्रह्लाद पटेल ने IGNCA को उसके 36वें स्थापना दिवस की बधाई दी और कहा कि IGNCA का स्थापना दिवस समारोह 'आजादी का अमृत महोत्सव' के अनुरूप है।



publive-image



केंद्रीय राज्यमंत्री प्रह्लाद पटेल ने आयोजकों को दी बधाई



केंद्रीय राज्यमंत्री प्रह्लाद पटेल ने चित्रांजलि के आयोजकों को बधाई दी। डॉ. सच्चिदानंद जोशी और महिला बैंड 'श्री जानकी', चित्रांजलि की टीम के धीरज पटेल, राम सोनू सचदेवा, मनोज श्रीवास्तव, संतोष गोंड, निशांत सेठ, अभिषेक यादव का सम्मान कर बधाई दी। उन्होंने आईजीएनसीए के महत्व के बारे में बात करते हुए कहा कि आईजीएनसीए का मंच कोई छोटा मंच नहीं है। यह कला और संस्कृति के क्षेत्र में दुनिया का प्रासंगिक मंच है। उन्होंने कहा कि समय को हम रोक नहीं सकते, लेकिन फोटोग्राफी एक ऐसी चीज है, जिससे हम समय को कैमरे में कैद कर सकते हैं। कैमरा घटनाओं को कैद कर उनको अमर बना देता है। चित्र की ताकत भाषा और क्षेत्र से परे है, यह ताकत किसी और में नहीं है। उन्होंने कहा कि आईजीएनसीए इस तरह की प्रदर्शनी के माध्यम से फोटोग्राफी की कला को बढ़ावा दे रहा है।



publive-image



कॉफी टेबल बुक और कैलेंडर का लोकार्पण



IGNCA के स्थापना दिवस के शुभारंभ के मौके पर आईजीएनसीए द्वारा प्रकाशित कॉफी टेबल बुक और कैलेंडर का लोकार्पण भी केंद्रीय राज्यमंत्री प्रह्लाद पटेल, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विरद याजनिक, आईजीएनसीए के सदस्य सचिव डॉ. सच्चिदानंद जोशी, आईजीएनसीए के ट्रस्टी आलोक जैन, वासुदेव कामत, अनिल रसाल सिंह, एच. सतीश, राजेश चौधरी, संजय चौधरी, हर्षवर्धन चौधरी, मनीष कौशल और अन्य गणमान्य लोगों द्वारा किया गया।



publive-image



इस बार चित्रांजलि की थीम 'भारत के पर्व'



डॉ. सच्चिदानन्द जोशी ने अतिथियों और श्रोताओं को बताया कि हर घर और हर हाथ तिरंगा अभियान में 20 करोड़ तिरंगा फहराकर देशभक्ति के जज्बे का प्रदर्शन किया गया। यह विश्व की एक अनूठी घटना थी। इसे छायाकारों ने अपने कैमरे में कैद कर चित्रांजलि भारत पर्व की रचना कर दी और खचाखच भरे आईजीएनसीए के सभागार में उपस्थित लोगों को राष्ट्रभक्ति के रंग में रंग दिया।



publive-image



फोटो पत्रकार स्वर्गीय महेंद्र चौधरी की स्मृति में आयोजन



चित्रांजलि फोटो प्रदर्शनी और प्रतियोगिता का आयोजन देश के प्रख्यात फोटो पत्रकार महेंद्र चौधरी की स्मृति में पिछले 24 सालों से हो रहा है। इस बार चित्रांजलि की थीम थी 'भारत के पर्व'। इसमें देश के विभिन्न हिस्सों और विदेशों से लोगों ने 'हर घर तिरंगा' अभियान के दौरान खींचे गए फोटो भेजे थे। 20 दिनों में 40 लाख लोगों तक पहुंच बनाकर भारत के 27 राज्यों, 5 केंद् रशासित प्रदेशों और 7 देशों से 4 हजार 258 फोटो भेजी गईं थीं। इसमें से चुने हुए 150 फोटोग्राफ की प्रदर्शनी आईजीएनसीए के कला दर्शनम गैलरी में लगाई गई हैं। इनमें 3 सर्वश्रेष्ठ फोटोग्राफ को केंद्रीय राज्यमंत्री प्रह्लाद पटेल ने पुरस्कार प्रदान किया।




  • पहला पुरस्कार - कर्नाटक के मुदबिदरी के जिनेश प्रसाद (1 लाख रुपए, प्रमाण पत्र, प्रतीक चिह्न)


  • दूसरा पुरस्कार - नई दिल्ली के मानवेंदर वशिष्ट लव (50 हजार रुपए, प्रमाण पत्र, प्रतीक चिह्न)

  • तीसरा पुरस्कार - कोलकाता के बिश्वनाथ बाग (25 हजार रुपए, प्रमाण पत्र, प्रतीक चिह्न)



  • निर्णायक मंडल में देश के प्रख्यात फोटोग्राफर एच. सतीश, अनिल रसाल सिंह और बी.के. अग्रवाल थे। इस अंतरराष्ट्रीय फोटो प्रदर्शनी को 'चित्रांजलि' और परीक्षित सोसाइटी ने आयोजित किया है। कार्यक्रम के अंत में आईजीएनसीए के कंजर्वेशन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अचल पंड्या ने सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया। इस मौके पर पुष्पलता पटेल, वर्षा जैन, चंद्रा ,जया, रेखा, राजी राशि और शुभा चौधरी आदि मौजूद रहे।


    Indira Gandhi National Center for the Arts फोटो पत्रकार महेंद्र चौधरी 36वें स्थापना दिवस का शुभारंभ इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र photo journalist Mahendra Chowdhary Inauguration of 36th Foundation Day
    Advertisment