Advertisment

Organ Donation: किसान ने दी 5 लोगोंं को नई जिंदगी, 5 साल की बच्ची में धड़का किसान का दिल

author-image
एडिट
New Update
Organ Donation: किसान ने दी 5 लोगोंं को नई जिंदगी, 5 साल की बच्ची में धड़का किसान का दिल

दुनिया से जाने वाले जाने चले जाते हैं कहां, कैसे ढूंढे कोई उनको, नहीं कदमों के भी निशा... अंगदान ने इन लाइनों को गलत साबित कर दिया है। इंदौर में एक अन्नदाता अपनी मौत के बाद भी 5 लोगों को नई जिंदगी दे गए। किसान के हार्ट, लंग्स, लीवर, दोनों किडनियां, आंखें और त्वचा से 5 लोगों को नया जीवन मिला।

अन्नदाता ने दिया 5 लोगों को जीवनदान

खुमसिंह सोलंकी (40) का सड़क दुर्घटना में हुए ब्रेन डेड के बाद परिवार वालों ने ऑर्गन्स डोनेट कर दिए। इसके बाद शहर में 42वां बार ग्रीन कॉरिडोर बना।इन सभी आर्गन्स को ले जाने के लिए 4 ग्रीन कॉरिडोर बने और कुछ ही मिनटों में ये आर्गन्स संबंधित अस्पतालों में पहुंचा दिए गए। 

5 साल की बच्ची में धड़का किसान का दिल

अंगदान के फैसले के बाद ग्रीन कॉरिडोर के जरिए किसान का हार्ट मुंबई के हॉस्पिटल में एडमिट एक पांच साल की बच्ची में ट्रांसप्लांट किया गया। ऐसे ही लंग्स हैदराबाद में एडमिट व्यक्ति को, एक किडनी शैल्बी हॉस्पिटल में एडमिट एक व्यक्ति को जबकि दूसरी किडनी बॉम्बे हॉस्पिटल में एडमिट एक व्यक्ति को ट्रांसप्लांट की गई।इसी तरह आंखें और त्वचा इंदौर के चोइथराम हॉस्पिटल को डोनेट की गई।

Advertisment

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Indore Farmer Organ Donation brain dead
Advertisment