इंदौर में कांग्रेस विधायक आयोजित शिवपुराण कथा के पोस्टर हटाए, पूर्व शहर अध्यक्ष बोले- चवन्नी किराया ज्यादा ले लो, पर भेदभाव ना करो

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
इंदौर में कांग्रेस विधायक आयोजित शिवपुराण कथा के पोस्टर हटाए, पूर्व शहर अध्यक्ष बोले- चवन्नी किराया ज्यादा ले लो, पर भेदभाव ना करो

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में 24 से 30 नवंबर तक होने जा रही पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण से पहले कांग्रेस और नगर निगम के बीच महाभारत शुरू हो गई है। यह कथा कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला द्वारा दलाल बाग में आयोजित की जाना है और इसके लिए 23 नवंबर को ही सुंदरकांड का भी आयोजन है। उधर नगर निगम की टीम ने बुधवार सुबह इस कथा को लेकर लगे पोस्टर को हटाने की कार्रवाई शुरू की। जिस पर कांग्रेस के कार्यकर्ता और नगर निगम की टीम आमने-सामने हो गई है। पूर्व शहराध्यक्ष कांग्रेस पंडित कृपाशंकर शुक्ला तो सड़क पर ही कुर्सी लगाकर बैठ गए और निगम अधिकारियों से कहा कि हमसे कोई किराया लेना हो तो ले लो। दूसरे जितना किराया दे रहे होंगे उससे चवन्नी ज्यादा दे देंगे, लेकिन ऐसी भेदभाव वाली कार्रवाई नहीं करें।





कांग्रेस विधायक ने कहा जो बीजेपी को करना था मैं कर रहा हूं





कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने शहर के बाहर होने के चलते वीडियो जारी कर बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मैं अयोध्या यात्रा कराता हूं, धार्मिक आयोजन कराता हूं, कथा करा रहा हूं, यह सब बीजेपी नहीं करा पा रही है, इसलिए मुझे परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र से लेकर राज्य तक पूरी बीजेपी सरकार भगवा मुद्दे पर चल रही है और वह यही भगवा झंडे जो मैंने लगवाए हैं, उन्हें हटा रही है। जब बीजेपी या सरकार के कोई आयोजन होते हैं तो पूरे शहर में पोस्टर, बैनर, झंडे लग जाते हैं, तब इन्हें नगर निगम नहीं हटाता है। अब जब यह महाकथा होने जा रही है तो कांग्रेस और मुझे परेशान किया जा रहा है और यह पोस्टर हटाए जा रहे हैं। यदि हटाना है तो मेरे पोस्टर हटा दें, लेकिन कथा को लेकर पोस्टर और भगवा झंडे लगे रहने दें। 





यह खबर भी पढ़ें











आज हैं पंडित मिश्रा की शोभायात्रा





कथा से पहले पंडित मिश्रा का बुधवार शाम को नगर आगमन है, जिसमें शोभायात्रा भी निकालने की तैयारी की जा रही है। इसके बाद 21 हजार भक्तों द्वारा लालबाग के मैदान पर सुंदरकांड का भी शाम सात बजे से आयोजन होना है। विधायक संजय शुक्ला ने कहा है कि इंदौर नगर निगम की टीम के द्वारा शिव पुराण कथा के लिए लगाए गए पोस्टर बैनर आज हटाकर जप्त कर ले गए । इसके साथ ही आज शाम को आयोजित शोभायात्रा के स्वागत के लिए लगाए गए भगवा ध्वज भी हटा दिए गए हैं। यह घटनाक्रम निंदनीय और घोर आपत्तिजनक है । भगवा ध्वज हमारे देश की संस्कृति और हमारे संस्कारों का प्रतीक है । इस ध्वज के साथ इस तरह का बर्ताव उचित नहीं है।





बीजेपी के इन प्रयासों का जनता समय पर जवाब देगी





शुक्ला ने कहा कि नगर निगम के माध्यम से इस भव्य कथा को असफल करने की कोशिश की जा रही है। ऐसी कोशिश कभी परवान नहीं चढ़ सकती है। पूरे मध्यप्रदेश की जनता प्रदीप मिश्रा जी के मुखारविंद से शिव पुराण की कथा सुनकर आनंद का अनुभव करती है। ऐसे में जनता के आनंद को सदमें में बदलने के नगर निगम के प्रयास परवान नहीं चढ़ेंगेए लेकिन इन प्रयासों का जवाब जनता के द्वारा सही समय पर दिया जाएगा।



MP News एमपी न्यूज Indore Mahabharata on Shivpuran Indore Corporation workers removed banners Indore Corporation workers and Congressmen face to face इंदौर में शिवपुराण पर महाभारत इंदौर में निगम कर्मियों ने हटाए बैनर इंदौर में निगमकर्मी और कांग्रेसी आमने-सामने