BHOPAL. बुधनी के पास भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर शनिवार, 29 अप्रैल की देर रात से लगा जाम करीब 16 घंटे बाद खुला। जाम की वजह, बरखेड़ा चौकी से डेढ़ किलोमीटर आगे हाईवे पर एक ट्रॉला खराब हो जाना बना। हालांकि, इसके बाद भी छोटे-छोटे वाहन तो निकलते रहे, लेकिन रात के आठ बजे के बाद हाईवे पर दोनों ओर करीब आठ किमी लंबा जाम लग गया। जो रविवार, 30 अप्रैल को दोपहर बाद खुल सका। बारिश के कारण भी फंसे वाहनों को निकालने में काफी परेशाानी हुई।
दो ट्रक भिड़े, फिर लगा जाम
रविवार, 30 अप्रैल को दोपहर में जाम खुलने के करीब एक घंटे बाद फिर दो ट्रक आपस में भिड़ गए। जिससे दोपहर एक बजे फिर जाम लग गया। करीब डेढ़ घंटे बाद ढाई बजे दोनों ट्रकों को साइड करने के बाद वाहनों का निकलना शुरू हो गया। पुलिस के मुताबिक बरखेड़ा पुलिस के जवान रातभर जाम में फंसे वाहनों को निकालने का प्रयास करते रहे। बरखेड़ा पुलिस के अनुसार रविवार, 30 अप्रैल को दोपहर 12 बजे जाम खुल गया था। वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई थी। इसके बाद दोपहर एक बजे वन चौकी के पास दो ट्रकों की भिड़ंत से फिर दो किमी तक वाहन फंस गए।
ये भी पढ़ें...
रातभर पुलिस जाम खुलवाने में जुटी रही
ट्रक खराब होने के कारण जाम में फंसे यात्री नेटवर्क ना होने से अपने परिजनों से संपर्क नहीं कर पाए। रोड किनारे डाली गई मिट्टी से कीचड़ में कई वाहन फंस गए थे। बताया गया कि पुलिस चौकी के जवान रातभर जाम में फंसे वाहनों को निकालने के लिए प्रयास करते रहे। रविवार, 30 अप्रैल की सुबह 12 बजे तक जाम खोल दिया।
निर्माणाधीन हाईवे की मिट्टी बनी जाम की वजह
हाईवे निर्माण का काम एक निजी कंपनी कर रही है। जिसने रोड के किनारे मिट्टी डालकर दोनों तरफ लेवलिंग का कार्य किया है। शनिवार, 29 अप्रैल की शाम को बारिश होने से रोड के किनारे की मिट्टी गीली हो गई है। भारी वाहनों के निकाले जाने से गड्ढे और कीचड़ हो गया, जिससे वाहन फंस रहे थे। इसी कारण बरखेड़ा के पास लंबा जाम लगा था।