MP: रायपुर पुलिस ने कालीचरण महाराज को खजुराहो से अरेस्ट किया, गांधी को कहे थे अपशब्द

author-image
एडिट
New Update
MP: रायपुर पुलिस ने कालीचरण महाराज को खजुराहो से अरेस्ट किया, गांधी को कहे थे अपशब्द

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले कालीचरण महाराज को रायपुर पुलिस ने एमपी से गिरफ्तार कर लिया है। 29 दिसंबर को छत्तीसगढ़ (CG) पुलिस ने एमपी के खजुराहो के एक होटल से कालीचरण को अरेस्ट किया। कालीचरण के खिलाफ रायपुर और पुणे में केस दर्ज किए गए थे। उनके गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के बाद कांग्रेस समेत दूसरे दलों के नेताओं ने तीखी आलोचना की थी।

गांधी को कहे थे अपशब्द

रायपुर में हुई धर्म संसद में कालीचरण महाराज ने महात्मा गांधी को लेकर अपशब्द कहे थे। उन्होंने कहा था कि 1947 में हमने अपनी आंखों से देखा कि कैसे पाकिस्तान और बांग्लादेश पर कब्जा किया गया। मोहनदास करमचंद गांधी ने उस वक्त देश का सत्यानाश किया। नमस्कार है नाथूराम गोडसे को, जिन्होंने उन्हें मार दिया। 

महाराष्ट्र के रहने वाले हैं

कालीचरण महाराज महाराष्ट्र के अकोला के पुराने शहर शिवाजी नगर के रहने वाले हैं। उनका असली नाम अभिजीत धनंजय सराग है। वो भावसार समाज (Bhavsar Community) से आते हैं। कालीचरण महाराज एक साधारण परिवार में जन्मे, जन्म अकोला में हुआ। उनके पिताजी धनंजय सराग की मेडिकल शॉप है।

शिव तांडव स्त्रोत से चर्चा में आए

कालीचरण महाराष्ट्र अकोला में हर साल कांवड़ यात्रा में हिस्सा लेते हैं। शिवभक्त कालीचरण महाराज अपने रूप और श्रृंगार को लेकर चर्चा में रहते हैं। कालीचरण महाराज पिछले साल उस वक्त चर्चा में आए थे जब उन्होंने मध्य प्रदेश में शिव तांडव स्त्रोत गाया था। उनका ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया था।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Kalicharan Maharaj arrested from Khajuraho MP