कमलनाथ का वार: PM के ‘एवरी पर्सन इज इंपोर्टेंट’ को बताया, "एवरी भाजपाई इज इम्पोर्टेंट"

author-image
एडिट
New Update
कमलनाथ का वार: PM के ‘एवरी पर्सन इज इंपोर्टेंट’ को बताया, "एवरी भाजपाई इज इम्पोर्टेंट"

भोपाल. बीते कई दिनों से मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजनीति आदिवासियों पर अटकी हुई है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री (PM) भोपाल (Bhopal) आए थे। जहां पर जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम (Tribal Pride Day) में शामिल हुए थे। अब मध्य प्रदेश में सत्ताधारी भाजपा और कांग्रेस (Congress) के बीच सियासत शुरू हो गई है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने आरोप लगाया है कि बीजेपी सरकार में ईबीआई कल्चर है। कमलनाथ (Kamal Nath) ने पीएम मोदी के उस बयान पर तंज कसा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि हम वीआईपी (VIP) से ईपीआई (EPI) कल्चर बनाएंगे।

क्या है, पूरा मामला

कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मोदी जी, आपने मध्य प्रदेश में कहा कि हम वीआईपी से ईपीआई कल्चर बनाएंगे लेकिन यहां तो भाजपा सरकार में ईबीआई कल्चर है। ईबीआई कल्चर की फुल फॉर्म बताते हुए उन्होंने कहा कि ईबीआई का मतलब है "एवरी भाजपाई इज इम्पोर्टेंट" (Every Bhajpai is Important)। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के ईपीआई का मतलब था कि एवरी पर्सन इज इंपोर्टेंट, उसे ही लेकर कमलनाथ ने ये तंज कसा है। 

कमलनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा कि "यहां आम व्यक्ति, हर वर्ग दुखी है। अपने हक के लिए संघर्षरत है, आंदोलनरत है। उसकी कोई सुनवाई नहीं। हर योजना का लाभ सबसे पहले भाजपाई को ही मिलता है। यहां युवा रोजगार को भटक रहा है, किसान खाद-बिजली व न्याय के लिए भटक रहा है। महिलाएं सम्मान और सुरक्षा की गुहार लगा रही हैं। कर्मचारी वर्ग अपने डीए वेतनवृद्धि, एरियर की राशि को लेकर सड़कों पर हैं।"

बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा

वहीं बीजेपी ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा है और जबलपुर में कांग्रेस के आदिवासी कार्यक्रम पर निशाना साधा है। भाजपा ने कांग्रेस के कार्यक्रम में खाली कुर्सियां होने का आरोप लगाया। सीएम शिवराज ने भी पलटवार किया है। सीएम ने कहा कि "कल कांग्रेस के कार्यक्रम में कोई नहीं आया तो वह हिसाब मांग रहे हैं। हम क्या करें कमलनाथ अपने लोगों को डांट रहे थे कि कुर्सी खाली कैसे रह गईं तो लोग बोले कि वह तो भाजपा वाले प्रोग्राम में चले गए। बीजेपी आदिवासी वर्ग के लिए कितना काम कर रही है, इसका जवाब कल खुद आदिवासी वर्ग ने कांग्रेस को दे दिया है।"

Madhya Pradesh Kamal Nath CONGRESS Bhopal Tribal Pride Day PM VIP EPI