सुसाइड केस में 4 की मौत: बेसुध मरीज को चेक पकड़ाकर फोटो खिंचवाते रहे BJP नेता

author-image
एडिट
New Update
सुसाइड केस में 4 की मौत: बेसुध मरीज को चेक पकड़ाकर फोटो खिंचवाते रहे BJP नेता

भोपाल. यहां एक पूरे परिवार के जहर पीने के मामले (Family Suicide Attempt) में 4 लोगों की मौत हो चुकी हैं। परिवार के 5 लोगों ने जहर पी लिया था। एक दादी और 16 साल की पोती पूर्वी की मौत पहले ही हो गई थी। अब ऑटो पार्ट्स का बिजनेस करने वाले संजीव जोशी की भी मौत हो गई। इससे पहले 27 को संजीव की बड़ी बेटी ग्रीष्मा की मौत हो गई थी। अब केवल संजीव की पत्नी अर्चना ही बची है। वे भी गंभीर हालत में मौत से लड़ रही हैं। इधर, पुलिस ने 4 महिलाओं को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। 26 नवंबर को भोपाल के पिपलानी में रहने वाले परिवार ने सामूहिक रूप से जहर पी लिया था।

कांग्रेस ने साधा निशाना

जिन संजीव जोशी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, उन्हें चेक देने भोपाल से विधायक कृष्णा गौर समेत अन्य बीजेपी नेता पहुंचे थे। ये लोग जब चेक दे रहे थे, तब संजीव करीब-करीब बेसुध ही थे। इस दौरान बीजेपी नेताओं ने फोटो खिंचवाई। कांग्रेस ने इसे फोटोसेशन करार देते हुए ट्विटर पर खिंचाई की है।

कांग्रेस की केस दर्ज करने की मांग

कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने बीजेपी नेताओं पर FIR दर्ज करने की मांग की है। 

दोस्तों ने बताया कि सूदखोर वक्त नहीं दे रहे थे

संजीव के दोस्तों ने बताया कि सूदखोरों ने उन्हें इतना प्रताड़ित, अपमानित किया कि वे मानसिक तौर पर टूट गए। हंसता-खेलता परिवार देखते-देखते डिप्रेशन में चला गया। परिवार को सूदखोरों के जाल से बाहर निकलने के लिए कुछ समझ नहीं आ रहा था। करीबी दोस्त राकेश सिंह के मुताबिक, अशोका गार्डन की रहने वाली सूदखोर महिला बबली, पिंकी ने उन्हें इतना धमकाया कि संजीव को आनंद नगर वाला घर बेचने के लिए मजबूर होना पड़ा। इसके लिए उन्होंने 36 लाख में घर का सौदा भी कर लिया था, लेकिन सूदखोर वक्त देने को राजी नहीं थे। आखिरकार, जहर खाकर जिंदगी खत्म कर लेने के लिए मजबूर होना पड़ा। अकेले भोपाल में ही उनके पास सवा करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी है।

MP मध्य प्रदेश The Sootr 4 लोगों की मौत bjp leaders Congress Allegation भोपाल सुसाइड केस Bhopal suicide case 4 persond died बीजेपी नेता चेक देने पहुंचे फोटो खिंचवाई कांग्रेस ने की खिंचाई ट्विटर वॉर