MP उपचुनाव: कांग्रेस के राठौड़ नहीं जीत रए, सीधे कह दई, बूथ लूट लो- BJP नेता

author-image
एडिट
New Update
MP उपचुनाव: कांग्रेस के राठौड़ नहीं जीत रए, सीधे कह दई, बूथ लूट लो- BJP नेता

भोपाल. मध्य प्रदेश में शनिवार यानी 30 अक्टूबर को एक लोकसभा (खंडवा सीट) और 3 विधानसभा सीटों (सतना की रैगांव, अलीराजपुर की जोबट और निवाड़ी की पृथ्वीपुर) पर वोटिंग होनी है। लिहाजा प्रदेश में सियासी पारा गर्म है। अब वोटिंग से ठीक एक दिन पहले पृथ्वीपुर के बीजेपी नेता (BJP Leader) अनिल पांडे का एक वीडियो सामने आया है। अनिल किसी बगीचे में लोगों से बात करते दिख रहे हैं। बातचीत बुंदेलखंडी में है। अनिल कह रहे हैं- कांग्रेस प्रत्याशी नितेंद्र राठौड़ नहीं जीत रए (रहे)। हम लोगों से सीधे कह दई (कह दिया गया है), बूथ लूट लो। पृथ्वीपुर से बीजेपी ने शिशुपाल यादव को टिकट दिया है।

अनिल पांडे के वीडियो में ये बातें 

ना तुम हमाई मानो, ना हम तुमाई मानें...राठौड़ (नितेंद्र राठौड़) भूत, वर्तमान, भविष्य विधायक नहीं बन रहा...70 बूथ हैं, सीधे कह दई, लूट लो बूथ को...यादव हैं यहां...70-75 हजार वोट गिरने है...हमाए चार जनें डालेंगे वोट...। एक व्यक्ति ने सवाल किया यदि ऐसा करना है तो चुनाव क्यों कर रहे? 

पांडे ने कहा- कुशवाहा जी अभी सरकार का जलवा तुम नहीं जानते। महेंद्र सिंह बुंदेला की बहू की नौकरी गई तो वे घर से बाहर नहीं निकल रहे।  तुम ज्यादा उचक रहे तो तुम्हारे घर कुआं पर 60 लीटर दारू रखवाकर आबकारी एक्ट में 6 महीना के लिए अंदर करवा देंगे। हमें चुनाव जीतना मतलब जीतना। 2 घंटे बाद देखो, सिमरा से कितने नेता उठ रहे, देख लेना। हमें चुनाव जीतना है। कितने आदमी मर रहे, कितने पर केस हो रहे। जीतना मतलब जीतना। तुम सोचो हम हरा देंगे, ये दिमाग से निकाल दो। 

MP मध्य प्रदेश The Sootr by-election BJP leader Anil Pandey in a video Congress candidate Nitendra Rathod not winning order loot the booth उपचुनाव से पहले बवाल बीजेपी नेता का वीडियो बूथ कैप्चरिंग की बात