MP: छतरपुर और धार में आबकारी विभाग ने मारा छापा, मिट्टी में मिलाई लाखों की कच्ची शराब

author-image
एडिट
New Update
MP: छतरपुर और धार में आबकारी विभाग ने मारा छापा, मिट्टी में मिलाई लाखों की कच्ची शराब

छतरपुर. छतरपुर (Chhatarpur) के हरपालपुर (Harpalpur) में आबकारी विभाग (Excise Department) ने 24 दिसंबर को कार्रवाई करते हुए कच्ची जहरीली, अवैध शराब (Illegal Liquor) के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शराब और निर्माण सामग्री को मिट्टी में मिला दिया है। धार (Dhar) जिले के आबकारी विभाग की टीम ने 24 दिसंबर को देर शाम जिले के उमरिया (Umaria) गांव के पास शराब की पेटियों से भरे दो टैंकर जब्त किए हैं। कार्रवाई के दौरान अधिकारियों की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया।

छतरपुर में दो दिन से कार्रवाई जारी

छतरपुर कलेक्टर के आदेश पर पंचायत चुनाव के मद्देनजर शासन-प्रशासन अलर्ट है और गैर कानूनी कामों पर कड़ी नजर रखे हुए है। बीते दो दिनों से अवैध शराब को लेकर कार्रवाई चल रही है। गुरुवार को कच्ची जहरीली एवं अवैध शराब निर्माण पर छापामार कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग की टीम ने उत्तरप्रदेश की सीमा से लगे थाना हरपालपुर क्षेत्र के ग्राम सरसेड, कैथोकर, इमलिया, हरपालपुर बस्ती में दबिश देकर भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद की।

कार्रवाई के दौरान पांच प्रकरण दर्ज किए गए। इसमें 120 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त की गई। साथ ही प्लास्टिक के ड्रमों और टंकियों में रखा 5200 लीटर गुड़ लहान सहित अवैध मदिरा बनाने की भट्टियां, मदिरा निर्माण सामग्री को मौके पर ही नष्ट कर मिट्टी में मिला दिया गया है। जब्त मदिरा और निर्माण सामग्री की अनुमानित कीमत साढ़े तीन लाख रुपये आंकी गई है।

धार में अवैध शराब जब्त

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान गांव-गांव पानी के टैंकरों से शराब उपलब्ध कराने की तैयारी कर रहे शराब माफियाओं के खिलाफ आबकारी विभाग ने कार्रवाई की है. विभाग की टीम ने डेढ़ घंटे तक मशक्कत की थी। सहायक आबकारी आयुक्त यशवंत धनौर ने बताया कि अवैध रूप से ले जा रहे दो ट्रैक्टर टैंकर वाहनों को जब्त कर लिया गया है. जिसमें लाखों की शराब जब्त की गई है। इस मामले में चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. एक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि तीन फरार हैं।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Chhatarpur Excise Department Dhar illegal liquor Harpalpur