बयान वॉर: दिग्विजय को कॉमेडी करानी है तो आलू से सोना बनाने वालों को बुलाएं- नरोत्तम

author-image
एडिट
New Update
बयान वॉर: दिग्विजय को कॉमेडी करानी है तो आलू से सोना बनाने वालों को बुलाएं- नरोत्तम

भोपाल. कॉमेडी शो को लेकर हिंदुवादी संगठनों के निशाने पर रहे कुणाल कामरा और मुनव्वर फारूकी को दिग्विजय सिंह का बुलावा विवादों में आ गया। इस पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना तंज कसते हुए सख्त बयान दिया। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह को अगर कॉमेडी करानी है तो जो आलू से सोना बनाते हैं, उन्हें बुलाएं।

ये भी बोले नरोत्तम

MP के गृह मंत्री ने कहा कि जो छाती में छुरा पीठ से भोंकते हैं, उन्हें बुला लें। जो पूंजीपति को पूजापति बोलते हैं, उन्हें बुला लें। मध्य प्रदेश में हमारे देवताओं का अपमान करने वाला शो होगा तो उसका स्थान जेल ही होगा। किसी को भी किसी भी कीमत पर किसी की भावनाओं के साथ खेलने की अनुमति नहीं होगी। राहुल गांधी ने 12 दिसंबर को जयपुर में छाती में पीठ से छुरा भोंकने वाली बात कही थी।

ये था मामला

दिग्विजय ने कुणाल कामरा और मुनव्वर को बाकायदा ट्वीट कर न्योता दिया था। इस पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने धमकी देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश तो छोड़ किसी भी स्टेट में तुम्हारा शो नहीं होने दूंगा। देश भक्त उठेंगे, तुम्हारे मुंह पर तमाचा जड़ेंगे।

विदेश से फंडिंग की जांच होगी

नरोत्तम ने कहा कि विदेश से फंडिंग आने वाली संस्थाओं, पाने वाली संस्थाओं, इन सभी को जांच के दायरे में लिया गया है। जांच के बिंदुओं में ये भी है कि जो पैसा आ रहा है, वो कहां लगाया जा रहा है? किस काम के उपयोग में लिया जा रहा है? कहीं पैसा धर्मांतरण के लिए तो इस्तेमाल में नहीं आ रहा? कहीं वो PFI जैसे संगठनों को तो नहीं भेजा जा रहा? अगर जांच में ये सब पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी। 

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

दिग्विजय सिंह Digvijay Singh MP मध्य प्रदेश Home Minister Narottam Mishra गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा The Sootr statement बयान comedy show कॉमेडी बयान