NEEMUCH: सरपंच पद के लिए निर्वाचित होने पर प्रत्याशी ने चुनाव चिन्ह चश्मे को चांदी का बनवाकर किया दान, निकाली पद यात्रा

author-image
Kamlesh Sarda
एडिट
New Update
NEEMUCH: सरपंच पद के लिए निर्वाचित होने पर प्रत्याशी ने चुनाव चिन्ह चश्मे को चांदी का बनवाकर किया दान, निकाली पद यात्रा

NEEMUCH. सरपंच (Sarpanch) पद के लिए हुए चुनाव (Election) में जीतने हासिल करने पर उम्मीदवार ने चांदी का चश्मा मंदिर को दान किया। चुनाव में उनका चिह्न चश्मा ही था। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव जीतने पर खोर के सरपंच ने अपने चुनाव चिन्ह चश्मे के निशान का चांदी का चश्मा बनाकर राजस्थान (Rajasthan) के मंडफिया सांवलिया सेठ (Mandafia Sanwalia Seth) को भेंट किया है। नव निर्वाचित सरपंच ने गांव से राजस्थान के सांवरिया जी तक की पैदल यात्रा भी की।





पद यात्रा भी निकाली





आपकों बता दें कि पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में जावद जनपद पंचायत (Jawad Janpad Panchayat) क्षेत्र में मतदान हुआ। इसी चरण में ग्राम पंचायत खोर से बलराम जाट सर्वाधिक मतों से विजयी हुए। वह नव निर्वाचित सरपंच बने। इस पर इष्ट मित्रों ने ग्राम खोर से मंडफिया स्थित सांवरिया मंदिर तक पैदल यात्रा निकाली, जिसमें सैकड़ों महिला और पुरुष डीजे की धुन पर नाचते गाते चले और सांवरिया सेठ के दरबार में पहुंचे।





30 ग्राम चांदी का चश्मा भगवान को अर्पित किया





यहां महा आरती बाद नर निर्वाचित सरपंच बलराम जाट सहित परिवार के सदस्यों ने दरबार में चांदी का चश्मा अर्पण किया और दर्शन लाभ लिया। बता दें कि सरपंच पद के लिए बलराम जाट का चुनाव चिन्ह चश्मे था। फिर जब उनकी जीत हुई, तो उनके साथ उनके मित्रों ने 30 ग्राम चांदी का चश्मा बनवाकर भगवन को अर्पण किया।



Rajasthan राजस्थान Neemuch नीमच PANCHAYAT ELECTION पंचायत चुनाव SARPANCH सरपंच जावद जनपद पंचायत Mandafia Sanwalia Seth Jawad Janpad Panchayat मंडफिया सांवलिया सेठ