MP पंचायत चुनाव की SC में सुनवाई: अशोकनगर में 44 लाख की बोली लगाकर बना सरपंच

author-image
एडिट
New Update
MP पंचायत चुनाव की SC में सुनवाई: अशोकनगर में 44 लाख की बोली लगाकर बना सरपंच

अशोकनगर. यहां की भटौली ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए बोली लगी। गांव का सौभाग सिंह यादव 44 लाख रुपए की बोली (Ashok nagar sarpanch Dialect) लगाकर निर्विरोध सरपंच घोषित हो गया। यहां तीसरे चरण में वोटिंग होनी है। इस कारण अभी तक नामांकन प्रक्रिया (MP Panchayat election Enrollment Process) भी शुरू नहीं हुई है। वहीं, पंचायत अधिनियम में किए गए संसोधन के खिलाफ कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट (panchayat election hearing on supreme court) में याचिका दायर की। कोर्ट में आज इसकी सुनवाई होगी।

बोली से पहले 5 हजार रुपए जमा

मंगलवार को गांव के राधा-कृष्ण मंदिर पर ग्रामीणों की बैठक हुई। इसमें सभी समाज और वर्ग के लोगों को बैठाया गया। यहां सरपंच पद के लिए चार अलग-अलग लोगों ने बोली लगाना शुरू की। बैठक में तय था कि जो भी बोली में हिस्सा लेगा, उसे पांच हजार रुपए जमा करने होंगे। इस बोली में चार लोगों ने हिस्सा लिया और अपने पांच-पांच हजार रुपए जमा कराए।

पहली बोली 21 लाख की

21 लाख रुपए से पहली बोली शुरु हुई। इसके बाद यहां मौजूद अन्य उम्मीदवारों ने राशि बढ़ाकर बोली लगाई। अंतिम बोली सौभाग सिंह यादव ने 44 लाख रुपए की लगाई, जिसके बाद भरी सभा में सभी ने उन्हें निर्विरोध सरपंच मान लिया। ये ग्राम पंचायत चंदेरी जनपद के अंतर्गत आती है। चुनाव से पहले गांव की सरकार के लिए 44 लाख रुपए की बोली लगना, ये दिखाता है कि सरपंच लोग क्यों बनते हैं? 

आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

कांग्रेस के सैयद जाफर व जया ठाकुर की तरफ से दायर याचिका में पंचायत अधिनियम में किए गए संशोधन को चुनौती दी गई है। इसमें बताया गया कि किए गए संसोधन संविधान की धारा (Article of the Constitution) 243 से कवर्ड नहीं है। याचिका पर आज सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट में मामला लंबित होने के कारण जिला पंचायत अध्यक्ष पद के आरक्षण प्रकिया की तारीखो में बदलाव कर दिया गया। अब जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण (Panchayat Reservation) की प्रकिया 14 दिसंबर की जगह 18 दिसंबर को होगी। सुप्रीम कोर्ट में सरकार द्वारा 2019 के परिसीमन और आरक्षण को निरस्त किए जाने खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

TheSootr पंचायत चुनाव Ashok nagar sarpanch Dialect MP Panchayat election Enrollment Process panchayat election hearing on supreme court Panchayat Reservation Article of the Constitution सरपंच के लिए बोली 44 लाख की बोली से सरपंच