GWALIOR : बीजेपी से मेयर पद जाने के बाद पहली बार आये सिंधिया, तोमर समर्थक सभापति ने पट्टिका उढ़ाकर किया स्वागत

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
GWALIOR : बीजेपी से मेयर पद जाने के बाद पहली बार आये सिंधिया, तोमर समर्थक सभापति ने पट्टिका उढ़ाकर किया स्वागत

GWALIOR.   केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (JYOTIRADITYA SCNDIA) नगर निगम चुनावों में बीजेपी की मेयर पद पर मिली करारी हार के बाद आज पहली बार ग्वालियर पहुंचे । दो दिन वे यहां रुककर अनेक कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। मीडिया से बातचीत में उन्होंने दावा किया कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में बीजेपी जीतकर फिर सरकार बनाएगी।





सभापति ने किया अभिनंदन







57 वर्ष बाद मेयर पद गंवाने के बाद बीजेपी ने बड़ी मशक्कत से सभापति का पद बचाया है । इस पद पर बीजेपी प्रत्याशी मनोज तोमर ने एक वोट से जीत हासिल की । मनोज तोमर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर के नजदीकी माने जाते हैं । लेकिन आज तोमर एयरपोर्ट पर सिंधिया की अगवानी करने जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी और महामंत्री हरीश मेवाफरोश के साथ पहुंचे। उन्होंने सिंधिया का अभिनंदन पट्टिका उढ़ाकर किया। इस मौके पर सिंधिया समर्थक ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और कृषि मंत्री तोमर समर्थक उद्यानिकी मंत्री भारत सिंह भी मौजूद थे । एयरपोर्ट सिंधिया समर्थक अनेक पार्षद भी पहुंचे।







जब उनसे कहा कि कांग्रेस ने प्रभारियों की नियुक्ति कर विधानसभा चुनावों की तैयारियों का आगाज़ कर दिया है तो उन्होंने कहाकि मैने कांग्रेस की कार्यशैली भी देखी है । जब श्रीरामजन्मभूमि का शिलान्यास हो रहा था तब सबनेकांग्रेस की कार्यशैली देखी है । वे काले कपड़े पहनकर उसका विरोध कर रहे थे। सिंधिया ने दावा किया कि बीजेपी हमेशा विकास और विश्वास पर चुनाव लड़ती हैं। हमारे पास मोदी जी का विजन नड्डा जी और वीडी शर्मा का संगठन कौशल और शिवराज सिंह का नेतृत्व है। इनके आधार पर ही जनता का समर्थन हमे मिलता है । हम 2023 का चुनाव भी जीतेंगे।



उन्होंने कहाकि ग्वालियर में चल रही योजनाओं को हम आगे लेकर जा रहे हैं। हम 400  करोड़ लगाकर नया और भव्य एयरपोर्ट बनाने जा रहे है। रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण होने जा रहा है। वेस्टर्न एक्सप्रेस वे ,अटल एक्सप्रेस वे सहित अनेक एक्सप्रेस वे बनने जा रहे हैं। उन्होंने कहाकि उन्होंने ग्वालियर को हवाई माध्यम से अनेक शहरों से जोड़ा है । कई नई फ्लाइट शुरू की । अब नागरिकों की जिम्मेदारी है कि इनमे यात्रा कर इसका लाभ उठाएं क्योंकि अगर यात्री नही मिलेंगे तो फ़्लाइट कैसे चलेगी।



BJP बीजेपी Jyotiraditya Scindia ज्योतिरादित्य सिंधिया elections चुनाव Municipal Corporation नगर-निगम Gwalior ग्वालियर mayor मेयर Union Minister of Civil Aviation . केंद्रीय नागर विमानन मंत्री