BJP की बैठक पर सस्पेंस: शिवराज बोले- जहां नरोत्तम होते हैं वहां मैं कुछ नहीं बोलता हूं

author-image
एडिट
New Update
BJP की बैठक पर सस्पेंस: शिवराज बोले- जहां नरोत्तम होते हैं वहां मैं कुछ नहीं बोलता हूं

इंदौर. बीजेपी की इंदौर में 3 घंटे इमरजेंसी मीटिंग (BJP Indore Emergency Meeting) हुई। मीटिंग से बाहर निकलते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM shivraj) ने नया सस्पेंस क्रिएट कर दिया। उन्होंने कहा कि जहां नरोत्तम मिश्रा (Narrottam Mishra) होते हैं, वहां मैं कुछ नहीं बोलता हूं। फिर शिवराज थोड़ा मुस्कुराएं, इसके बाद कहा कि वो प्रवक्ता है हमारे। इधर, कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा कि बस मै उन्हें रोकने के लिए भूपेन्द्र सिंह (Bhupendra Singh), विश्वास सारंग और रामेश्वर शर्मा को आगे कर देता हूं।

मीटिंग को सीक्रेट रखा गया

इंदौर में बीजेपी कार्यालय में 3 घण्टे चली बैठक पर सस्पेंस अभी भी बरकरार है। हालांकि, बैठक के बाद बाहर निकले नेताओं ने कुशाभाऊ ठाकरे आयोजन को लेकर बयान देकर मीडिया को समझाने की कोशिश की। लेकिन बंद कमरे में हुई बैठक में कई अहम विषयों पर चर्चा हुई। इस बैठक में इंदौर के स्थानीय नेताओं को एंट्री नहीं देना, इस बात के संकेत देता है कि मीटिंग को सीक्रेट रखा गया है।

विधायकों को एंट्री से रोका गया

बैठक में सीएम शिवराज, बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री सुभाष भगत, प्रदेश संगठन सह महामंत्री हितानंद शर्मा शामिल थे। इस मीटिंग में विधायकों को एंट्री नहीं मिली थी। इस दौरान जब विधायक मालिनी गौड़ बैठक में शामिल होने पहुंची तो उन्हें रोक दिया गया। बीजेपी की दोबारा सरकार बनने के बाद ये पहला मौका है जब इंदौर में मुख्यमंत्री समेत संगठन के बड़े नेता शामिल हुए। 

स्थानीय नेताओं में अलग-अलग चर्चाएं

3 घंटे तक चली ये बैठक रात 12 बजे खत्म हुई। जानकारी के मुताबिक, वैसे तो इस गोपनीय बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई लेकिन बैठक के बाद मीडिया को केवल इतना बताया गया कि बीजेपी के पित्र पुरुष स्वर्गीय कुशाभाऊ ठाकरे (Kushabhau Thakre) के जन्म शताब्दी वर्ष के तहत संगठन को मजबूत करने को लेकर बैठक आयोजित की गई। इधर, पार्टी के स्थानीय नेताओं में अलग-अलग चर्चाएं हैं लेकिन कोई खुलकर बोलने को तैयार नहीं है। मंगलवार शाम को फिर सभी नेता एकजुट होंगे और अगली रणनीति तय होगी।

कांग्रेस का तंज

कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने सीएम का वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि शिवराज जी कह रहे हैं कि जब नरोत्तम मिश्रा होते हैं तो मैं कुछ नही बोलता, प्रवक्ता है हमारे…बस मै उन्हें रोकने के लिए भूपेन्द्र सिंह, विश्वास सारंग, रामेश्वर शर्मा को आगे कर देता हूं।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

CM Shivraj सीएम शिवराज नरोत्तम मिश्रा Bhupendra Singh TheSootr नरेंद्र सलूजा narrottam mishra BJP Indore Emergency Meeting shivraj on narrottam mishra