बीजेपी विधायक की धमकी: सागर में बोले- बड़े शहरों में RTI लगाने पर मर्डर हो जाते

author-image
एडिट
New Update
बीजेपी विधायक की धमकी: सागर में बोले- बड़े शहरों में RTI लगाने पर मर्डर हो जाते

सागर. एमपी के कई नेताओं के विवादित बयान सामने आ रहे है। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर (Sagar) जिले की बीना विधानसभा (Bina Assembly) विधायक महेश राय (MLA Mahesh Rai) अपने विवादित बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। बड़बोले होने की वजह से वह हमेशा विवादों में रहते हैं। कुछ दिन पहले ही उन्होंने मंच से गाली दी थी। इस बार नगरपालिक (Municipal) के कार्यक्रम में उन्हें आरटीआई एक्टिविस्टों (RTI activists) बार गुस्सा आ गया। उन्होंने कहा कि टेंडर डालते ही, पैसा आने के पहले ही आरटीआई लग जाती है।

आरटीआई एक्टिविस्टों के मर्डर हो जाते हैं

बता दें कि सागर जिले की बीना विधानसभा से विधायक महेश राय स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 के लिए प्रेरणा कार्यशाला एवं फ्लॉग रन कार्यक्रम में शामिल हुए थे। बीजेपी विधायक महेश राय ने कहा कि इसी घुसपैठ के कारण बड़े शहरों में आरटीआई एक्टिविस्टों के मर्डर हो जाते हैं। इतना ही नहीं वे पहले आरटीआई को आरटीओ कहते रहे, किसी के टोकने के बाद सही शब्द बोला। इसकी वजह से विधायक लोगों के निशाने पर हैं। विधायक ने यह भी कहा कि शासन के निश्चित रेट होते हैं।

ब्लैकमेलिंग का आरोप

विधायक ने यह भी कहा कि आरटीआई डालकर अफसरों को बेवजह परेशान किया जाता है। कई लोग इसके जरिए अधिकारियों को ब्लैकमेल भी करते हैं। अब उनका यह विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट के जरिए कहा -बेहद निंदनीय

मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा (Narendra Saluja) ने ट्वीट कर फिरभाजपा पर साधा निशाना। नरेंद्र सलूजा ने कहा- सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो भाजपा के बीना विधायक का बताया जा रहा है… इस वीडियो में आरटीआई कार्यकर्ताओं को लेकर इनके विचार ,एक धमकी के रूप में है, बेहद निंदनीय !

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Madhya Pradesh Sagar Narendra Saluja municipal Bina Assembly MLA Mahesh Rai RTI activists