JABALPUR:नर्मदा की उफनती लहरों के बीच तिरंगा यात्रा, जिला कलेक्टर ने भी तैरकर रैली में लिया हिस्सा

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR:नर्मदा की उफनती लहरों के बीच तिरंगा यात्रा, जिला कलेक्टर ने भी तैरकर रैली में लिया हिस्सा

Jabalpur. वैसे तो हर साल जबलपुर में जश्ने आजादी के मौके पर नर्मदा के जिलहरीघाट पर तैराकी करने वालों का ग्रुप नर्मदा की उफनती लहरों के बीच तिरंगा यात्रा निकालता चला आ रहा है। लेकिन इस साल जब जिले का कलेक्टर खुद तैराकों के साथ मां नर्मदा की धाराओं में अपने जौहर दिखाने कूद पड़ा तो देशभक्ति से ओतप्रोत तैराकों का उत्साह दोगुना हो गया। जी हां जबलपुर कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी नर्मदा की उफनती लहरों के बीच अपने अंदर छिपे तैराक को रोक नहीं पाए और तीव्र वेग वाली धाराओं के बीच तिरंगा यात्रा की अगुवाई करने लगे। 





thesootr





जिलहरीघाट से तिलवाराघाट तक निकाली गई तिरंगा यात्रा





हर साल की तरह इस साल भी नर्मदा में तिरंगा यात्रा जिलहरी घाट से ग्वारीघाट तक निकाली गई। लेकिन इस बार आजादी का अमृत महोत्सव होने के चलते आयोजकों का उत्साह भी चरम पर रहा। तैराक अपने साथ तिरंगा लेकर भारत माता की जय के उदघोष के साथ आगे बढ़ते रहे। 





thesootr





होमगार्ड जवानों ने रखा सुरक्षा का खयाल







उधर इस तिरंगा रैली में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस और होमगार्ड के जवान मोटरबोट पर सवार होकर तैराकों पर नजर बनाए थे। स्थानीय नाविकों ने भी इस यात्रा में अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया और तैराकों को अपनी यात्रा पूरी करने में उनका उत्साह भी बढ़ाया। 



Jabalpur News Jabalpur जबलपुर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी Tiranga Yatra तिरंगा यात्रा अमृत महोत्सव Narmada River DM raging waves of Narmada District Collector also took part जश्ने आजादी