खरगोन के दंगा पीड़ितों ने कांग्रेसियों को खदेड़ा, बोले- 25 दिन से कहां थे

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
खरगोन के दंगा पीड़ितों ने कांग्रेसियों को खदेड़ा, बोले- 25 दिन से कहां थे

फरीद शेख, Khargone. खरगोन में 10 अप्रैल रामनवमी पर हुए पथराव और आगजनी की घटना के बाद कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल 5 मई को खरगोन पहुंचा और दंगाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया। खरगोन दंगा पीड़ितों से मिलने पहुंचे कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल पर दंगा प्रभावित इलाके के महिला-पुरुषों ने जमकर नाराजगी जताते हुए खरीखोटी सुनाई। पीड़ितों ने कांग्रेसियों को मुस्लिम संगठनों को फंडिंग कर हिंदुओं पर पथराव करने की सीख देने तक के आरोप लगाए। पीड़ित महिलाओं और पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ के बीच जमकर बहसबाजी हुई। यहां तक कि खुद पूर्व मंत्री भी अपना आपा खो बैठी।







— TheSootr (@TheSootr) May 5, 2022





लोगों में है नाराजगी





दंगा पीड़ितों ने प्रतिनिधि मंडल के सामने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि दंगे में सब नष्ट हो गया, अब 25 दिन बाद सुध लेने आए हो। हालांकि प्रतिनिधि मंडल के सदस्य पीड़ितों का समझाते रहे लेकिन लोगों की नाराजगी गुस्सा बनकर फुट पड़ा। गुस्साएं पीड़ितों ने कांग्रेसी जनप्रतिनिधियों को चूड़ी पहनकर घर बैठे रहने का ताना दिया, पूर्व मंत्री साधौ ने सरकार को चूड़ियां पहनाने की बात कह कर गाड़ी में बैठकर चलती बनी। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्णा ठाकुर ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल में पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, मुकेश नायक, विजयलक्ष्मी साधौ, बाला बच्चन, पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी, आलिम शेख शामिल रहे।







— Ravi Joshi (@ravijoshiinc) May 5, 2022





नेताओं को जमकर सुनाई खरी-खरी





यह पूरा मामला खरगोन के माली मोहल्ला और गौशाला मार्ग पर दंगा पीड़ितों से मिलने आए प्रतिनिधि मंडल के साथ हुआ, जहां पीड़ितों ने  भारी रोष जताया। नेताओं को जमकर सुनाई खरी-खरी। बौखलाए कांग्रेसी प्रतिनिधि मंडल के नेता विरोध देखकर अपने-अपने वाहनों में रवाना हो गए। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, वरिष्ठ नेता मुकेश नायक, पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधो, पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन मौजूद थे। वहीं जिला कांग्रेस अध्यक्षा व विधायक झुमा सोलंकी और क्षेत्रीय विधायक रवि जोशी भी शामिल थे। बता दें कि खरगोन में 10 अप्रैल को रामनवमी जुलूस में पथराव के बाद शहर में कई इलाकों में आगजनी हुई, जिसके बाद शहर 24 दिन तक कर्फ़्यू के साए में रहा। 





बीेजेपी ने किया तंज





बीजेपी नेता हितेश बाजपेयी ने सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए कहा- कांग्रेस के नेताओं को खरगोन के मुसलमानों ने दौड़ा दौड़ा कर भगाया। पूछा- हमारे बच्चों को आतंकी बताओगे, हिंदुओं को उनसे लड़वाओगे? इसलिए कमलनाथ जी खुद खरगोन नहीं गए? पब्लिक बहुत मारती है साब!







— Dr.Hitesh Bajpai (@drhiteshbajpai) May 5, 2022







 



Madhya Pradesh मध्यप्रदेश Congress delegation Khargone riots खरगोन दंगा Khargone Violence खरगोन हिंसा former cabinet minister Sajjan Singh Verma senior leader Mukesh Nayak former minister Vijayalakshmi Sadho former home minister Bala Bachchan कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा वरिष्ठ नेता मुकेश नायक पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधो पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन