Advertisment

नौतपा के पहले दिन ही बदला मौसम, मप्र में तेज हवाओं के साथ बूंदा-बांदी, दिल्ली और पहाड़ी इलाकों में हुई बारिश, लुढ़का पारा

author-image
Neha Thakur
एडिट
New Update
नौतपा के पहले दिन ही बदला मौसम, मप्र में तेज हवाओं के साथ बूंदा-बांदी, दिल्ली और पहाड़ी इलाकों में हुई बारिश, लुढ़का पारा

BHOPAL. गर्मी के थपेड़ों से सुलग रहे मध्यप्रदेश सहित दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के राज्यों ने गुरुवार देर रात राहत की सांस ली। दरअसल, तेज आंधी और उसके साथ बरसात ने तेजी से पारा नीचे गिरा दिया। वहीं, पहाड़ों पर आंधी-बारिश की वजह से जनजीवन प्रभावित हुआ है। आंधी के कारण पेड़ गिरने से जम्मू-कश्मीर में 4 और हिमाचल प्रदेश में 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं, फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। खराब मौसम की वजह से राजस्थान के जयपुर डायवर्ट कर दिया गया। एयरलाइन अधिकारी के मुताबिक मुंबई से दिल्ली आने वाली उड़ान UK996 को खराब मौसम के कारण दिल्ली में नहीं उतारा गया। मौसम विभाग ने दिल्ली में शुक्रवार को भी आंशिक रूप से बादल छाए रहने व हल्की बारिश का अनुमान जताया है। इस दौरान 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलेंगी।





29 मई से फिर एक सिस्टम हो रहा एक्टिव





मध्यप्रदेश में नौतपा की शुरुआत कमजोर हुई है। पहले दिन पारा 4.5 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। शुक्रवार को भी मौसम की ऐसी ही तस्वीर देखने को मिलेगी। मौजूदा सिस्टम का असर कम है। इस कारण बारिश होने के आसार कम है, लेकिन 29 मई से फिर एक सिस्टम एक्टिव हो रहा है। जून से मानसून की एंट्री हो जाएगी। वहीं, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और उत्तरप्रदेश में तेज धूल भरी आंधी के साथ बारिश और ओला गिरने की संभावना है, लिहाजा मौसम में परिवर्तन होने की संभावना है।





ये भी पढ़ें...

Advertisment





बिग बॉस 16 फेम गोरी नागोरी के साथ हुई मारपीट, जीजा पर लगाए आरोप, बोलीं- बाल खींचे, बुरी तरह पीटा





बारिश के बाद गिरा टेम्परेचर





दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार (25 मई) रात 8 बजे हुई बारिश ने गर्मी से तप रहे शहर को राहत दे दी। अचानक से पारा नीचे गिर गया। न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया तो वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस ही रहा। हरियाणा में 25 मई को बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से बारिश के साथ 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चली जिससे राज्य में मौसम खुशनुमा हो गया। वहीं, भोपाल में पारे में 2.9 डिग्री की कमी देखने को मिल और यहां तापमान 38.8 डिग्री पर पहुंच गया। ग्वालियर में 38 डिग्री रहा और 2.5 डिग्री की गिरावट हुई। इसी तरह इंदौर में पारा 37.4 डिग्री पर पहुंच गया, जबकि एक दिन पहले तापमान 38.6 डिग्री था। जबलपुर में पारा 39.3 डिग्री रहा, जो एक दिन पहले 41.8 डिग्री था। चार दिन से सबसे गर्म खजुराहो में पारे में 4.5 डिग्री की गिरावट हुई। यहां गुरुवार को तापमान 40.5 डिग्री रहा।

Advertisment





वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की एमपी में अप्रोच कम





मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी भारत में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोप) एक्टिव है, लेकिन इसकी अप्रोच कम है। यानी, मध्यप्रदेश में असर ज्यादा नहीं है। इस कारण गुरुवार को बारिश नहीं हुई। शुक्रवार को भी दोपहर तक मौसम साफ रहेगा। इसके बाद बादल छाएंगे, लेकिन बारिश होने के आसार नहीं दिख रहे हैं। 29 मई को एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आ रहा है। यह जून के पहले सप्ताह तक एक्टिव रह सकता है। पिछले 10 साल में नौतपा के दौरान 7 बार बारिश हुई। भोपाल समेत प्रदेश के कई हिस्सों में पानी बरसा। इस बार भी नौतपा के दौरान बारिश होने के आसार है।





रात में आंधी चलते से कई कॉलोनियों की बिजली गुल





राजधानी भोपाल और विदिशा में रात 3 बजे के बाद आंधी चली। करीब 2 घंटे तक मौसम बदला रहा। इसके साथ हल्की बारिश भी हुई। आंधी और बारिश के चलते शहर की कई कॉलोनियों में बिजली गुल हो गई। वहीं कुछ जगहों पर पेड़ गिर गए। वहीं, विदिशा में आंधी चलने से पूरे शहर की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई थी।



एमपी का मौसम देश का मौसम Weather of the country भारतीय मौसम विभाग Indian Meteorological Department weather of MP rain and thunderstorms in MP Western Disturbance एमपी में आंधी-बारिश वेस्टर्न डिस्टर्बेंस
Advertisment