MP में मौसम: भोपाल में हो सकती है बूंदाबांदी, अरब सागर के साइक्लोन का असर, ठंड बढ़ेगी

author-image
एडिट
New Update
MP में मौसम: भोपाल में हो सकती है बूंदाबांदी, अरब सागर के साइक्लोन का असर, ठंड बढ़ेगी

भोपाल. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में मौसम (Weather) का मिजाज बदलने लगा है। इसका कारण है अरब सागर से उठा तूफान (Storm)। यहां बने साइक्लोन के कारण मध्यप्रदेश में दो दिन से बारिश हो रही है। मौसम विभाग (Meteorological Department) के मुताबिक मध्यम और ऊंचाई के स्तर पर बने बादलों के कारण तापमान (Temperature) में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। इसके कारण दो दिन से भोपाल में बादल छाए रहे। शुक्रवार रात हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। इससे ठंड बढ़ने के आसार हैं।

बारिश की संभावना

मौसम के अनुसार इस समय एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत (North India) में सक्रिय है। दक्षिण-पश्चिम मध्यप्रदेश से लेकर अरब सागर तक एक ट्रफ बना हुआ है। अरब सागर में भी एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। बंगाल की खाड़ी में भी एक अवदाब का क्षेत्र बना हुआ है। बंगाल की खाड़ी से अरब सागर तक भी एक ट्रफ बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान चंबल समेत 8 जिलों में हल्की से मध्यम तक बारिश हो सकती है। 

कहां-कहां बदलेगा मौसम

इस परिवर्तन से हवाओं के साथ आ रही नमी से मध्यप्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बादल बने हुए हैं। शुक्रवार को इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल संभागों के जिलों में बौछारें पड़ने के आसार है। राजधानी में भी बूंदाबांदी हो सकती है। दो दिन में पश्चिमी विक्षोभ आगे बढ़ जाएगा। इसके अलावा अरब सागर में बना सिस्टम भी दूर जा रहा है। इससे हवाओं का रुख फिर बदलने लगेगा। हवा का रुख उत्तरी होने से एक बार फिर वातावरण में ठंडक बढ़ने लगेगी। 

Madhya Pradesh Indore Bhopal Meteorological Department weather Temperature Storm North India