Jabalpur. नगरीय निकाय चुनाव के तहत जबलपुर में मतदान तो शांतिपूर्ण रहा हालांकि रांझी क्षेत्र के खालसा स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र में एक युवक ने पहले तो मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों से बहसबाजी और हंगामा किया और जब मतदान केंद्र में पहुंचे तहसीलदार ने युवक को समझाइश देने का प्रयास किया तो उक्त युवक ने तहसीलदार को भी नहीं बख्शा। आरोप है कि मनीष जैन नाम के युवक ने तहसीलदार की कॉलर पकड़कर उन्हें धकेल दिया था।
युवक पर मामला दर्ज
तहसीलदार श्याम नंदन चंदेले ने इस मामले की रांझी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मतदान के दौरान शासकीय कर्मचारी से अभद्र व्यवहार की शिकायत पर पुलिस ने गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
महाकौशल कॉलेज में भी हुआ हंगामा
दूसरी तरफ महाकौशल कॉलेज में बनाए गए मतदान केंद्र में भी प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच आरोप-प्रत्यारोप और नारेबाजी का दौर चला। लेकिन मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों ने जैसे ही अतिरिक्त बल बुलाने के लिए कॉल किया हंगामा कर रहे लोग मौके से चंपत हो गए।
No comment yet
JABALPUR:नर्मदा की उफनती लहरों के बीच तिरंगा यात्रा, जिला कलेक्टर ने भी तैरकर रैली में लिया हिस्सा
JABALPUR:वापस नहीं लौटा पैरोल पर छूटा बंदी, बंदी और जमानतदार के खिलाफ मामला हुआ दर्ज
JABALPUR:हाईकोर्ट ने जीएसटी विभाग द्वारा लगाई गई पेनाल्टी को किया खारिज, ई वे बिल की मियाद को लेकर दिया अहम फैसला
MP : जानें, गोंडवाना की जिस वीरांगना की वीरता से अकबर भी घबराता था; उसे क्यों अपनी ही कटार से देनी पड़ी जान
JABALPUR:आजादी के अमृत महोत्सव पर निकली तिरंगा रैलियां, बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों में भी दिखा गजब का उत्साह