Hindi News Elections Politics TheSootr MP CG Exit Poll 2023

वोट दीजिए - नोट लीजिए TheSootr.com

theSootrLogo
searchExpanded
theSootrLogo

JABALPUR:बूथ पर युवक ने पकड़ी तहसीलदार की कॉलर,रांझी खालसा स्कूल के मतदान केंद्र की घटना,मामला दर्ज

तहसीलदार से बदसलूकी

undefined
द सूत्र
तहसीलदार से बदसलूकी JABALPUR:बूथ पर युवक ने पकड़ी तहसीलदार की कॉलर,रांझी खालसा स्कूल के मतदान केंद्र की घटना,मामला दर्ज
7/6/22, 1:39 PM (अपडेटेड 7/6/22, 7:09 PM)

Jabalpur. नगरीय निकाय चुनाव के तहत जबलपुर में मतदान तो शांतिपूर्ण रहा हालांकि रांझी क्षेत्र के खालसा स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र में एक युवक ने पहले तो मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों से बहसबाजी और हंगामा किया और जब मतदान केंद्र में पहुंचे तहसीलदार ने युवक को समझाइश देने का प्रयास किया तो उक्त युवक ने तहसीलदार को भी नहीं बख्शा। आरोप है कि मनीष जैन नाम के युवक ने तहसीलदार की कॉलर पकड़कर उन्हें धकेल दिया था। 


 


युवक पर मामला दर्ज




तहसीलदार श्याम नंदन चंदेले ने इस मामले की रांझी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मतदान के दौरान शासकीय कर्मचारी से अभद्र व्यवहार की शिकायत पर पुलिस ने गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 


 


महाकौशल कॉलेज में भी हुआ हंगामा




दूसरी तरफ महाकौशल कॉलेज में बनाए गए मतदान केंद्र में भी प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच आरोप-प्रत्यारोप और नारेबाजी का दौर चला। लेकिन मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों ने जैसे ही अतिरिक्त बल बुलाने के लिए कॉल किया हंगामा कर रहे लोग मौके से चंपत हो गए। 


द-सूत्र के वॉट्सएप चैनल से जुड़ें
theSootr whatsapp channel
द-सूत्र के वॉट्सएप ग्रुप से जुड़ें
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें
thesootr androidthesootr ios
JABALPUR Jabalpur news TEHSILDAR COLLAR 353 FIR BOOTH ME JHADAP जबलपुर जबलपुर न्यूज़ तहसीलदार से बदसलूकी युवक ने पकड़ी तहसीलदार की कॉलर मामला दर्ज
ताजा खबर

वोट दीजिए- नोट लीजिए

mp exit poll thesootr.com