New Update
/sootr/media/post_banners/06d67df65925ce29a082c297b580d6a1c98db693303559535649a1cdbad6723b.png)
रीवा में नशेड़ी बेटे की हरकतों से परेशान होकर पिता ने हत्या कर दी। मामला बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के गांव बड़गइयान का है। रातभर से लापता जीतेंद्र गुरूवार सुबह शराब के नशे में घर में उत्पाद मचाने लगा। इस दौरान उसने घर के सामान को तोड़ना शुरू कर दिया। इससे नाराज पिता शैलेंद्र ने बेटे को लठ्ठ मार दिया। जिसके कारण जीतेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
नशे का आदी था बेटा
जीतेंद्र शराब के नशे का आदी था। उसका अक्सर पिता और पड़ोस के लोगों से झगड़ा होता था। पुलिस ने बताया कि जीतेंद्र ने लूट और मारपीट जैसे घटनाओं को अंजाम दिया है। पिता शैलेंद्र, जीतेंद्र की नशे की आदत से परेशान था।