सागर में नहीं बदला सीटों का गणित: तीनों मंत्रियों सहित सभी वर्तमान विधायक जीते

author-image
एडिट
New Update
सागर में नहीं बदला सीटों का गणित: तीनों मंत्रियों सहित सभी वर्तमान विधायक जीते

सागर। द सूत्र के मध्यावधि-21 के नतीजों में सागर (Sagar) जिले की 8 विधानसभा सीट में से बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) को 2018 की तुलना में कोई नुकसान नहीं हो रहा है। यानि बीजेपी को 6 और कांग्रेस को 2 सीटें मिल रही हैं। यदि जिले में विधानसभा (vidhansabha) की कुल 8 सीटों का हिसाब देखा जाए तो अभी बीजेपी के पास 6 (बीना, खुरई, सुरखी, सागर, रेहली और नरयावली) सीट और कांग्रेस के पास 2 (देवरी और बंडा) सीट हैं। मध्यावधि के बाद भी सीटों का यह गणित नहीं बदल रहा है। यानि बीजेपी के पास 6 और कांग्रेस के पास 2 ही सीटें रहेंगी।

जिले से तीनों मंत्री जीते 

शिवराज सरकार में सागर से सबसे ज्यादा तीन मंत्री गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह और गोविंद सिंह राजपूत शामिल हैं। ये तीनों ही जिले की रहली, खुरई और सुरखी से अपनी-अपनी सीट बरकरार रखने में कामयाब है।

सभी वर्तमान विधायक जीते 

बीना (Bina)- महेश राय (Mahesh Rai)  बीजेपी जीते

खुरई (Khurai)- भूपेंद्र सिंह (Bhupendra Singh) बीजेपी जीते

सुरखी (Surkhi)- गोविंद सिंह राजपूत (Govind Singh Rajpoot) बीजेपी जीते

रहली (Reheli)- गोपाल भार्गव (Gopal Bhargawa) बीजेपी जीते

नरयावली (Naryawali)- प्रदीप लारिया (Pradeep lariya) बीजेपी जीते

सागर (Sagar)- शैलेंद्र जैन (Selendra Jain) बीजेपी जीते

देवरी (Devri)- हरीश यादव (Harish Yadav) कांग्रेस जीते 

बंडा (Banda)- तरबर सिंह (Tarbar Singh) कांग्रेस जीते

1. बीना- वोट प्रतिशत  

महेश राय बीजेपी: 55 

शशि कथोरिया: 33

अन्य: 12

विधायक के काम से संतुष्ट 

हां, पूरी तरह से: 60

नहीं, बिल्कुल नहीं: 24

कह नहीं सकते: 16

2. खुरई - वोट प्रतिशत 

भूपेंद्र सिंह बीजेपी: 63

अरुणोदय चौबे: 36

अन्य: 01

विधायक के काम से संतुष्ट 

हां, पूरी तरह से: 60

नहीं, बिल्कुल नहीं: 27

कह नहीं सकते: 13

3. सुरखी- वोट प्रतिशत  

गोविंद सिंह राजपूत बीजेपी: 63

राहुल सुख केसरी: 33

अन्य: 4

विधायक के काम से संतुष्ट 

हां, पूरी तरह से: 67

नहीं, बिल्कुल नहीं: 22

कह नहीं सकते: 11

4. रहली- वोट प्रतिशत

गोपाल भार्गव बीजेपी: 69

कमलेश साहू: 27

अन्य: 4

विधायक के काम से संतुष्ट 

हां, पूरी तरह से: 57

नहीं, बिल्कुल नहीं: 24

कह नहीं सकते: 19

5.नरयावली- वोट प्रतिशत 

प्रदीप लारिया बीजेपी: 48

सुरेंद्र चौधरी: 25

अन्य: 27

विधायक के काम से संतुष्ट 

हां, पूरी तरह से: 55

नहीं, बिल्कुल नहीं: 24

कह नहीं सकते: 21

6. सागर- वोट प्रतिशत  

शैलेंद्र जैन बीजेपी: 66

नवी जैन: 32

अन्य: 2

विधायक के काम से संतुष्ट 

हां, पूरी तरह से: 60

नहीं, बिल्कुल नहीं: 24

कह नहीं सकते: 16

7. देवरी- वोट प्रतिशत

हरीश यादव कांग्रेस जीते: 74

अन्य: 26

विधायक के काम से संतुष्ट 

हां, पूरी तरह से: 60

नहीं, बिल्कुल नहीं: 24

कह नहीं सकते: 16

8.बंडा- वोट प्रतिशत  

तरबर सिंह कांग्रेस: 71

हरवंश सिंह राठौर: 22

अन्य: 7

विधायक के काम से संतुष्ट 

हां, पूरी तरह से: 60

नहीं, बिल्कुल नहीं: 29

कह नहीं सकते: 11

CONGRESS कांग्रेस MP BJP बीजेपी मध्य प्रदेश The Sootr election campaign tussle madhyavadhi chunav द सूत्र का चुनावी कैंपेन मध्यावधि चुनाव के नतीजे Sagar results सागर जिले के नतीजे