Advertisment

विदिशा में BJP को झटका: कांग्रेस ने बासौदा, शमशाबाद BJP से छीने, बीजेपी को 2- कांग्रेस को 3 सीट

author-image
एडिट
New Update
विदिशा में BJP को झटका: कांग्रेस ने बासौदा, शमशाबाद BJP से छीने, बीजेपी को 2- कांग्रेस को 3 सीट

विदिशा। द सूत्र के मध्यावधि-2021 के नतीजों में विदिशा (Vidisha) जिले में बड़ा उलटफेर हुआ है। BJP का किला माने जाने वाले विदिशा में पार्टी को 2 सीट पर नुकसान हो रहा है। जिले में कांग्रेस को दो सीटों की बढ़त मिली है। 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने यहां पांच में से चार सीटों पर जीत दर्ज की थी। लेकिन यदि अभी चुनाव हों तो बीजेपी को दो सीटें गंवानी पड़ रही हैं और कांग्रेस को दो सीट का फायदा हो रहा है। उसकी मौजूदा एक सीट से बढ़कर तीन हो रही हैं।

बीजेपी को शमशाबाद और गंजबासौदा सीट पर नुकसान 

आइए अब आपको बताते हैं कि विदिशा जिले में BJP को किस-किस सीट पर नुकसान हो रहा है और कांग्रेस को किस-किस सीट पर बढ़त मिल रही है।

1. जिले की कुरवाई विधानसभा सीट (Kurwai Assembly Seat)- बीजेपी के हरिसिंह सप्रे जीत रहे हैं। 

2. सिरोंज विधानसभा सीट (Sironj Assembly Seat)- BJP विधायक उमाकांत शर्मा  पर जीत रहे हैं।

3. गंजबासौदा विधानसभा सीट (Ganjbasoda assembly seat result)- बीजेपी को नुकसान हो रहा है। यहां से वर्तमान विधायक लीला जैन चुनाव हार रही हैं।

4. शमशाबाद (Shamshabad vidhansabha)- विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक राजश्री सिंह (MLA Rajshree Singh) चुनाव हार रही है।

5. विदिशा विधानसभा सीट (Vidisha Assembly Seat)- से कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव जीत रहे हैं।

1. कुरवाई- वोट प्रतिशत   

Advertisment

66: हरिसिंह सप्रे बीजेपी जीत

19: सुभाष बोहत

15: अन्य

विधायक के काम से संतुष्ट 

55: हां, पूरी तरह से

32: नहीं, बिल्कुल नहीं

13: कह नहीं सकते

2. सिरोंज- वोट प्रतिशत  

Advertisment

77: उमाकांत शर्मा, बीजेपी जीते

23: अन्य

विधायक के काम से संतुष्ट 

68: हां, पूरी तरह से

30: नहीं, बिल्कुल नहीं

2: कह नहीं सकते

3.गंजबासौदा- वोट प्रतिशत

Advertisment

34: लीना जैन बीजेपी हारीं

55: निशंक जैन

11: अन्य

विधायक के काम से संतुष्ट 

37: हां, पूरी तरह से

58: नहीं, बिल्कुल नहीं

5: कह नहीं सकते

4.शमशाबाद- वोट प्रतिशत   

Advertisment

34: राजश्री सिंह बीजेपी हार

48: ज्योत्सना यादव

18: अन्य

विधायक के काम से संतुष्ट 

29: हां, पूरी तरह से

64: नहीं, बिल्कुल नहीं

7: कह नहीं सकते

5.विदिशा- वोट प्रतिशत   

54: शशांक भार्गव कांग्रेस  जीत

42: मुकेश टंडन

4: अन्य

विधायक के काम से संतुष्ट 

51: हां, पूरी तरह से

28: नहीं, बिल्कुल नहीं

21: कह नहीं सकते

CONGRESS कांग्रेस MP BJP बीजेपी मध्य प्रदेश The Sootr election campaign tussle madhyavadhi chunav द सूत्र का चुनावी कैंपेन मध्यावधि चुनाव के नतीजे Vidisha results विदिशा जिले के नतीजे
Advertisment