MP: निकाय चुनाव के दंगल में औवेसी की एंट्री, हिंसा वाले इलाकों में उतारे प्रत्याशी; जानें क्या है AIMIM स्ट्रेटजी

author-image
New Update

MP. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में निकाय चुनाव (Body Elections) के दंगल की शुरूआत हो चुकी है... वैसे तो इस चुनाव में बीजेपी-कांग्रेस (BJP-Congress) के बीच  मुकाबला है लेकिन असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी AIMIM भी एक अलग रणनीति के साथ निकाय चुनाव में उतर गई है...ओवैसी की पार्टी ने खरगोन (Khargone), बुरहानपुर (Burhanpur) सहित 7 ऐसे शहर चुने हैं, जहां सांप्रदायिक माहौल (Communal Atmosphere) अमूमन नाजुक रहता है....AIMIM के दो शहरों में महापौर (Mayor) सहित 51 प्रत्याशी मैदान में है...इनमें से 49 कैंडिडेट मुस्लिम (Muslim) हैं... और इनकी उम्र भी 25 से 35 साल के बीच है....जिससे यह साफ है कि AIMIM की मध्यप्रदेश के लिए रणनीति मुस्लमानों को ध्यान में रखकर ही बुनी गई है....जानिए निकाय चुनाव में क्या है, हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Hyderabad MP Asaduddin Owaisi ) की रणनीति...