PUNE: तकनीकी खराबी के बाद भी सुरक्षित लैंड करेगा पैसेंजर ड्रोन

author-image
New Update

PUNE. पुणे की एक कंपनी ने देश का पहला पैसेंजर ड्रोन तैयार किया गया है...ये ड्रोन 130 किलोग्राम के वजन के साथ उड़ान भर सकता है...ड्रोन को पुणे की चाकन सागर डिफेंस इंजीनियरिंग कंपनी ने बनाया है...इसे नौसेना के लिए बनाया गया है...इससे पहले जुलाई में पीएम मोदी के सामने पैसेंजर ड्रोन का प्रदर्शन किया था...पीएम मोदी के साथ केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे...नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सोशल मीडिया अकाउंट पर इसका वीडियो भी शेयर किया गया था...कंपनी का कहना है कि...हवा में तकनीकी खराबी के बाद भी ड्रोन की सुरक्षित लैंडिंग कराई जा सकती है...इसमें एक पैराशूट भी है...जोकि इमरजेंसी या खराबी के दौरान अपने आप खुल जाएगा...और ड्रोन सुरक्षित लैंड हो जाएगा...इसके साथ ही वरुण का इस्तेमाल एयर एम्बुलेंस और दूर के इलाकों में सामान के ट्रांसपोर्ट के लिए किया जा सकता है...अगले 3 महीनों में वरुण का समुद्री परीक्षण शुरू किया जाएगा...अगर सब कुछ ठीक रहा तो....फिर इसे नौसेना के हवाले कर दिया जाएगा...