पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार को इंदौर हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत, पत्नी ने दर्ज कराया था रेप-अप्राकृतिक कृत्य का केस

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार को इंदौर हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत, पत्नी ने दर्ज कराया था रेप-अप्राकृतिक कृत्य का केस

BHOPAL. मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार में वन मंत्री रहे उमंग सिंघार को रेप केस में इंदौर हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई है। उनके खिलाफ 376 सहित कई धाराओं में मामला दर्ज है। उमंग सिंघार पर पत्नी ने शादी का वादा करके शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और रेप करने का आरोप लगाया था। पिछले साल 20 नवंबर को ये मामला सामने आया था। पत्नी ने उमंग सिंघार पर मारपीट, गाली-गलौज और अप्राकृतिक कृत्य करने के साथ जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए थे।





20 नवंबर 2022 को दर्ज हुआ था केस





विधायक उमंग सिंघार की पत्नी ने एक शिकायती आवेदन धार की नौगांव पुलिस को सौंपा था। इस आवेदन में विधायक उमंग सिंघार पर प्रताड़ना का आरोप लगाया गया था। इस मामले में धार के नौगांव थाने पर पुलिस ने आवेदन पत्र के आधार पर विधायक सिंघार के खिलाफ अप्राकृतिक कृत्य, प्रताड़ना सहित रेप की धारा में 20 नवंबर 2022 को केस दर्ज कर लिया था।





उमंग सिंघार ने आरोपों को बताया था झूठा





केस दर्ज होने के बाद उमंग सिंघार का एक शिकायती आवेदन सामने आया था। विधायक उमंग सिंघार ने कहा था कि मुझे बदनाम करने और मेरी प्रतिष्ठा खराब करने के लिए षड्यंत्र किया जा रहा है। पत्नी ने मुझसे 10 करोड़ रुपए मांगे थे। पैसे नहीं देने पर मेरा राजनीतिक करियर खत्म करने और पुलिस में शिकायत करने की धमकी दे रही थी। उमंग सिंघार ने पत्नी पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे। उसने मेरे साथ मारपीट और गाली-गलौज भी की थी। उमंग सिंघार ने बताया कि उन्होंने 2 नवंबर को पत्नी के खिलाफ शिकायत की थी।





ये खबर भी पढ़िए..





अमेरिकी अखबार ने ''बीजेपी को दुनिया की सबसे अहम पार्टी बताया''; लिखा- भारत के बिना अमेरिका चीन की बढ़ती शक्ति को नहीं रोक पाएगा





16 अप्रैल को हुई थी शादी





उमंग सिंघार ने आवेदन में बताया था कि पिछले साल 16 अप्रैल को उनकी शाही हुई थी। इसके बाद से ही पत्नी लगातार उन्हें ब्लैकमेल कर रही है। उसने उनसे सिर्फ पैसों के लिए ही शादी की थी।





मैं कोर्ट में न्याय मागूंगा- उमंग सिंघार





पत्नी के गंभीर आरोपों के बाद विधायक उमंग सिंघार ने कहा था कि समझ नहीं आ रहा है कि इस प्रकार की राजनीतिक षड़यंत्र क्यों रचा जा रहा है। जो नेता इसे रच रहे हैं, वे इतनी गंदी राजनीति नहीं करें। मैंने गंधवानी में ईमानदारी से काम करता रहूंगा। इस महिला ने जो जो आरोप लगाए हैं, ये हमारा निजी मामला है। जब कोई व्यक्ति अपने परिवार के खिलाफ ऐसे आरोप लगाता है तो दुख होता है। मैं उनका सम्मान करता हूं। ये प्रताड़ना पिछले 6 महीने से झेल रहा था। मेरी स्थिति ऐसी हो गई थी कि मैं सुसाइड कर लूं। हालांकि मैंने जनता की सेवा करना चुना। मैं कोर्ट ने न्याय की मांग करूंगा।



Congress MLA Umang Singhar Umang Singhar is MLA from Gandhwani wife had made serious allegations Dhar police had registered a case Umang Singhar was accused of rape कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार गंधवानी से विधायक हैं उमंग सिंघार पत्नी ने लगाए थे गंभीर आरोप धार पुलिस ने दर्ज किया था केस उमंग सिंघार पर बलात्कार के आरोप