जया बच्चन का BJP को श्राप: बोलीं- आपके बुरे दिन जल्द आएंगे, गला ही घोंट दीजिए हमारा

author-image
एडिट
New Update
जया बच्चन का BJP को श्राप: बोलीं- आपके बुरे दिन जल्द आएंगे, गला ही घोंट दीजिए हमारा

दिल्ली. राज्यसभा (Rajya Sabha) में आज समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) पर जमकर बरसीं। उन्होंने कहा कि आप लोगों के बुरे दिन बहुत जल्दी आने वाले हैं। खासी नाराज़ दिख रहीं जया बच्चन ने कहा कि मुझ पर निजी हमला किया गया। मैं आपको श्राप देती हूं कि आप लोगों के बुरे दिन आएंगे। आप गला ही घोंट दीजिए हम लोगों का, आप लोग चलाइए। क्या कह रहे हैं आप लोग? जया बच्चन ने विपक्षी दलों के नेताओं से कहा कि आप बीन किसके आगे बजा रहे हैं। इस वजह से हंगामा और तेज हो गया। लिहाजा पीठासीन अध्यक्ष भुवनेश्वर कलिता (Presiding President Bhuvneshwar Kalita) ने सदन की कार्यवाही पांच बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

हमारा गला घोंट दीजिए, बोलने तो दे नहीं रहे

पनामा पेपर्स (Panama Papers) मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ऐश्वर्या राय बच्चन को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया। ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ईडी के सामने पेश भी हुईं। बहु ऐश्वर्या के ऊपर सदन में सत्ताधारी पार्टी के सांसदों द्वारा टिप्पणी किए जाने पर सपा सांसद जया बच्चन बुरी तरह से भड़क गईं। जया बच्चन ने यहां तक कह दिया कि जल्दी ही इनके बुरे दिन शुरू होने वाले हैं।

राज्यसभा में जया बच्चन ने गुस्से में कहा कि आप लोगों के बुरे दिन बहुत जल्दी आने वाले हैं। मुझ पर निजी हमला किया गया, मैं आपको श्राप देती हूं कि आप लोगों के बुरे दिन आएंगे। जया बच्चन ने कहा कि सदन में जो हो रहा है वह काफी दुखद है। उन्होंने कहा कि अगर आप लोगों में अपने साथियों के लिए जरा भी सम्मान नहीं तो हमारा गला ही घोंट दीजिए, बोलने तो दे नहीं रहे हैं। जया ने सभापति से अपील करते हुए कहा कि मेरे खिलाफ और मेरे करियर के खिलाफ अपशब्द कहे गए और ऐसे सदस्यों पर कार्रवाई होनी चाहिए। 

यह है पूरा मामला

राज्यसभा में आज नारकोटिक ड्रग्स (Narcotic Drugs) और साइकोट्रॉपिक पदार्थ (संशोधन) विधेयक 2021 पर चर्चा की जा रही थी। इस चर्चा में कई बार संसद का तापमान बढ़ गया। पहले दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने सरकार पर आरोप लगाए उसके बाद जया बच्चन का गुस्सा सरकार पर फूटा। उन्होंने तो सरकार को बुरे दिन आने का शाप तक दे डाला। नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक पदार्थ (संशोधन) विधेयक 2021 पर चर्चा करने के लिए जब जया बच्चन को बुलाया गया तो उन्होंने आते ही कहा- 'मैं आपको धन्यवाद नहीं देना चाहती। क्योंकि समझ नहीं आता कि जब आप इस तरफ से चिल्लाकर वेल में जाते थे, उस वक्त को याद करूं या फिर आज आप जो कुर्सी पर बैठे हैं उस वक्त को याद करूं। जया बच्चन की बात पर बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा ने उन पर संसद की गरिमा को कम करने का आरोप लगाया। साथ ही उन पर यह आरोप भी लगाया कि उन्होंने संसद के स्पीकर को व्यक्तिगत तौर पर संबोधित किया है। उन्होंने कहा कि यह सदन में व्यवहार का तरीका नहीं है, इससे सदन की गरिमा को ठेस पहुंची है। कोई भी इस तरह चेयर का अपमान नहीं कर सकता।

उस वक्त चेयर पर भुवनेश्वर कालिता बैठे थे। उन्होंने जय बच्चन को माननीय सदस्य कहकर अपनी बात दोबारा रखने के लिए कहा। इस पर जया बच्चन ने कहा- 'शुक्रिया कि आपने मुझे माननीय कहा, लेकिन अगर आप मुझे सच में माननीय समझते हैं, तो मेरी बात ध्यान से सुनें। हमें न्याय चाहिए। हम उनसे (सरकार) न्याय की उम्मीद नहीं कर सकते, लेकिन क्या आपसे कर सकते हैं? सदन के सदस्यों और जो बाहर 12 सदस्य बैठे हैं उनके लिए आप क्या कर रहे हैं??' 

सदन में गतिरोध का कारण

विपक्षी दल केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा (Union Minister of State for Home Ajay Mishra) के इस्तीफे और 12 सासंदों के निलंबन की वापसी की मांग कर रहे हैं। इसी वजह से सदन में लगातार हंगामें हो रहे हैं। संसद के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन राज्यसभा में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों के 12 सदस्यों को, मॉनसून सत्र के दौरान ‘अशोभनीय आचरण’ करने के कारण, इस सत्र की शेष अवधि के लिए उच्च सदन से निलंबित कर दिया गया था।

इनमें मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के इलामारम करीम, कांग्रेस की फूलो देवी नेताम, छाया वर्मा, रिपुन बोरा, राजमणि पटेल, सैयद नासिर हुसैन, अखिलेश प्रताप सिंह, तृणमूल कांग्रेस की डोला सेन और शांता छेत्री, शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी और अनिल देसाई तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के विनय विस्वम शामिल हैं।

विपक्ष इन सदस्यों का निलंबन वापस लेने की मांग कर रहा है जबकि सरकार का कहना है कि जब तक ये सदस्य माफी नहीं मांगेंगे तब तक उनका निलंबन रद्द नहीं किया जाएगा। इसी वजह से सदन में सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध बना हुआ है और कार्यवाही बार-बार बाधित हो रही है।

राउत बोले, जया जी का गुस्सा ऐश्वर्या पर न निकालें

पनामा पेपर्स लीक से जुड़े मामले में ऐश्वर्या राय बच्चन से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ को लेकर सियासत भी तेज हो गई है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने इस पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि सरकार को जया जी का गुस्सा बच्चों पर नहीं निकालना चाहिए। ऐश्वर्या राय बच्चन को ईडी द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर जब संजय राउत से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसलिए नोटिस दिया गया है क्योंकि  जया बच्चन विपक्षी सांसदों के साथ हैं। इसके बाद उनके बेटे, पोते और पोती को भी नोटिस भेजा जाएगा।   

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

ED Digvijay Singh BJP Samajwadi party Rajya Sabha aishwarya rai bachchan jaya bachchan Presiding President Bhuvneshwar Kalita Panama Papers Narcotic Drugs Union Minister of State for Home Ajay Mishra