भोपाल में नगर निगम बजट सत्र में हंगामा; विंड-सोलर प्रोजेक्ट का प्रस्ताव मंजूर, महापौर बोलीं- व्यक्तिगत नल कनेक्शन पर कर रह रहे काम

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
भोपाल में नगर निगम बजट सत्र में हंगामा; विंड-सोलर प्रोजेक्ट का प्रस्ताव मंजूर, महापौर बोलीं- व्यक्तिगत नल कनेक्शन पर कर रह रहे काम

BHOPAL. भोपाल नगर निगम की बजट मीटिंग में नीमच जिले में लगने वाले विंड और सोलर प्रोजेक्ट को लेकर कांग्रेसी पार्षदों ने हंगामा कर दिया। उन्होंने अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी की कुर्सी घेर ली और नारेबाजी शुरू कर दी। उन्होंने पूछा- एक्सपर्ट की राय ली गई क्या? इसके बाद कांग्रेस पार्षद अध्यक्ष की कुर्सी के सामने ही धरने पर बैठ गए। दोनों प्रोजेक्ट को लेकर बहुमत के आधार पर मंजूरी दे दी गई। ऐशबाग स्टेडियम का नाम भी बदला गया है। यह बीजेपी के वरिष्ठ नेता और भोपाल के पूर्व सांसद स्व. कैलाश सारंग के नाम पर हो गया है। इसके अलावा दो सड़कों के नाम भी पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बाबूलाल गौर और शहीद ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के नाम पर रखे गए हैं।





स्वच्छता में भोपाल को नंबर-1 बनाएंगेः महापौर 





एजेंडे पर चर्चा के बाद महापौर मालती राय का अभिभाषण शुरू हो गया। उन्होंने मौजूदा वित्तीय स्थिति ठीक नहीं बताई। आय से ज्यादा खर्च बताया। इस कारण परेशानी होने की बात कही है। इस बार के बजट में आय-व्यय में संतुलन बनाने का प्रयास किया है। अनावश्यक खर्च पर कटौती की है। पिछले बजट के बारे में भी महापौर ने बताया। महापौर बजट पेश कर रही हैं। 3300 करोड़ रुपए का बजट पेश किया जा रहा है। यह बजट 800 करोड़ रुपए घाटे का बताया गया है। महापौर ने कहा कि भोपाल में व्यक्तिगत नल कनेक्शन की दिशा में काम कर रहे हैं। भविष्य में यह घोषणा पूरा करेंगे। स्वच्छता में भोपाल को नंबर-1 बनाएंगे। इसके लिए सबको प्रयास करना होगा। हर पार्षद अपने वार्ड की जिम्मेदारी लें। महापौर ने पार्षदों से कहा कि वह जन्मदिन, एनिवर्सिरी के दिन एक पौधा जरूर लगाएं और उसकी बच्चे की तरह परवरिश करें।





जिनके नाम से मकान का आवंटन, वे ही मकान में रहें





महापौर ने कहा कि पीएम आवास के तहत ऐसे कई मकान हैं, जिनमें आवंटन तो किसी के नाम से हुआ, लेकिन रह कोई और रहा है। ऐसे लोगों को हटाएंगे। यह काम पार्षद करें। वे अपने वार्ड की चिंता करें। ताकि सही लोगों को मकान मिल सके। जिनके नाम से मकान का आवंटन हुआ है, वे ही मकान में रहें।





सड़कों के नाम रखे जाने के नए प्रस्ताव 







publive-image



जहांगीराबाद चौराहे से एक्सट्रॉल कॉलेज होते हुए पुन-पातरा तक के मार्ग का नाम पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बाबूलाल गौर जी के नाम पर 'बाबूलाल गौर मार्ग' किए जाने संबंधित प्रस्ताव पास किया गया।









publive-image



ऐशबाग स्टेडियम का नाम पूर्व सांसद स्व. कैलाश नारायण सारंग जी के नाम पर 'कैलाश नारायण सारंग हाकी स्टेडियम' किए जाने का प्रस्ताव पास किया गया।









publive-image



गुफा मंदिर से सुल्तानिया इन्फ्रेंट्री लाइंस जाने वाली सड़क का नाम 'ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह मार्ग' किए जाने संबंधित प्रस्ताव पास किया गया।







वार्ड-56 अंतर्गत बरखेड़ी पठानी का नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लालबहादुर शास्त्री के नाम पर 'शास्त्री नगर (भेल)' किए जाने का प्रस्ताव भी मंजूर किया गया। पूर्व CM स्व. बाबूलाल गौर और ग्रुप कैप्टन शहीद वरुण सिंह के नाम पर सड़कों के नाम रखे जाने के प्रस्ताव आएंगे। वहीं, ऐशबाग स्टेडियम का नाम भोपाल के पूर्व सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेता स्व. कैलाश नारायण सारंग के नाम से करने का प्रस्ताव भी रखा जाएगा।





CDS के साथ हेलिकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए थे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह





8 दिसंबर 2021 को तमिलनाडु के कुन्नूर में CDS जनरल रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। उनके साथ ग्रुप कैप्टर वरुण सिंह भी थे। हादसे के आठ दिन बाद उन्होंने दम तोड़ दिया था। भोपाल में उनका अंतिम संस्कार हुआ था। 18 दिसंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहीद वरुण सिंह की प्रतिमा की स्थापना और किसी संस्था का नामकरण उनके नाम से करने की घोषणा की थी।





महापौर मालती राय के बजट भाषण की मुख्य बातें





नगर निगम की आय बढ़ाने के लिए प्रयास करेंगे, राजस्व वसूली के लिए किए जा रहे प्रयास की प्रशंसा की







  • निगम की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं है, आय व्यय में समानता नहीं है। 



  • हमने बजट में अनुमानित आय और व्यय को संतुलित करने की कोशिश की है..


  • नाला नाली और पार्क के लिए 


  • आधुनिक ऑडिटोरियम यानी कन्वेंशन सेंटर बनाए जाएंगे


  • मिनी स्पोर्ट्स सेंटर के लिए 5 करोड़ 


  • अवैध से वैध हुई कोलोनियों के विकास के लिए 15 करोड़


  • जल भराव वाले इलाको के लिए 10 करोड़


  • निगम के कर्मचारियों की बेटियों को 10वीं और 12वीं में 75 फीसदी अंक लाने पर 5 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि


  • कवर्ड मीट मार्केट के लिए 2 करोड़ जिला प्रशासन से जमीन मांगी है....


  • फिश पार्लर के लिए 2.5 करोड़ रुपए


  • राजा भोज और रानी कमलापति की जानकारी देने के लिए संग्रहालय पर 50 लाख 


  • प्रेमपुरा घाट के सौंदर्यीकरण के लिए 3 करोड़


  • बड़े तालाब में झील महोत्सव के लिए 25 लाख


  • गुरुनानक कॉरिडोर के लिए 2 करोड़


  • नल के सिंगल कनेक्शन के लिए अमृत 2 योजना के बजट का इस्तेमाल करेंगे, निगम के बजट से भी उपयोग करेंगे






  • भोपाल को सबसे स्वच्छ शहर बनाने के लिए 20 करोड़ का प्रावधान







    • यातायात सुधारने के लिए 7 करोड़ का प्रावधान, चौराहों के सौंदर्यीकरण के लिए 2 करोड़



  • विश्राम घाट के लिए 5 करोड़, होशंगाबाद रोड पर नया विश्राम घाट बनाया जाएगा, जिला प्रशासन से जमीन मांगी


  • ओपन जिम के लिए 10 करोड़ 


  • नए वाहनों के लिए 30 करोड़


  • वृक्षारोपण के लिए 8 करोड़


  • हाउसिंग फॉर ऑल के लिए 30 करोड़


  • हर वार्ड के विकास के लिए 25, 25 लाख


  • सीवर लाइन के मेंटेंस के लिए 20 करोड़


  • संपत्ति कर की 50 फीसदी राशि वार्ड के विकास पर खर्च होगी


  • नगर निगम अध्यक्ष करा सकेंगे 2 करोड़ के काम


  • एनजीओ को ज्यादा से ज्यादा 1 लाख रुपए दिए जाएंगे


  • महापौर हेल्पलाइन के जरिए 2995 लोगों की समस्याओं का निराकरण किया


  • मृत्यु प्रमाण पत्र घर पर पहुंचाने की योजना बनाई जा रही है




  • MP News एमपी न्यूज Municipal Corporation Bhopal Budget-2023 budget of 3300 crores one hour ruckus in budget session wind-solar project proposal approved नगर निगम भोपाल बजट-2023 3300 करोड़ का बजट बजट सत्र में एक घंटे हंगामा विंड-सोलर प्रोजेक्ट का प्रस्ताव मंजूर