Advertisment

BJP संसदीय दल की बैठक: मोदी ने ली सांसदों की क्लास, कहा- खुद को बदलिए नहीं तो हम बदलाव करेंगे

author-image
एडिट
New Update
BJP संसदीय दल की बैठक: मोदी ने ली सांसदों की क्लास, कहा- खुद को बदलिए नहीं तो हम बदलाव करेंगे

पीएम मोदी ने मंगलवार को हुई बीजेपी संसदीय दल की बैठक में संसद से गायब रहने वाले सांसदों पर खासे नाराज दिखे। उन्होंने कहा कि आप खुद को बदलिए नहीं तो हम बदलाव करेंगे। कड़े शब्दों में मोदी ने कहा कि अनुशासन में रहें, समय से आएं और अपनी बारी होने पर ही बोलें।

पीएम ने लगाई सांसदों की क्लास

संसद के दोनों सदनों में मंगलवार की कार्यवाही शुरू होने से पहले भाजपा के संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह मेरे लिए अच्छा नहीं है कि मैं आपकी अनुशासनहीनता को लेकर परेशान रहूं और आपको बच्चों की तरह ट्रीट करूं। बच्चों को भी एक ही बात कई बार कही जाए तो उन्हें पसंद नहीं आती है।

सांसदों को दी सूर्य नमस्कार करने की सलाह

संसद के शीतकालीन सत्र में यह भाजपा संसदीय दल की पहली बैठक थी। पीएम ने इस दौरान सांसदों को सूर्य नमस्कार करने की सलाह देते हुए कहा कि आप सभी सूर्य नमस्कार करें और हुए संसद में अटेंडेंस की प्रतियोगिता में भाग लें। इससे आप सभी स्वस्थ रहेंगे। सांसदों के अनुपस्थित रहने से बीजेपी कई बार सदन में असहज हो चुकी है, खासकर राज्यसभा में। इसी को लेकर प्रधानमंत्री ने सांसदों को चेतावनी दी है।बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, विदेश मंत्री एस जयशंकर और संसदीय कामकाज के मंत्री प्रह्लाद जोशी मौजूद थे। बैठक के दौरान 15 नवंबर को बिरसा मुंडा जयंती की घोषणा के लिए प्रधानमंत्री का सम्मान भी किया गया। 

Advertisment

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Parliament Winter Session PM MPs Parliamentary Party Meeting modi angry
Advertisment