17वीं लोकसभा जैसा आशीर्वाद देगा देश

पीएम मोदी ने कहा कि यह बहुत कम देखा गया है कि सुधार और प्रदर्शन दोनों होते हैं और हम परिवर्तन को अपनी आंखों के सामने देख सकते हैं। मेरा दृढ़ विश्वास है कि देश 17वीं लोकसभा जैसा आशीर्वाद देना जारी रखेगा।

17वीं लोकसभा में बहुत रिफॉर्म हुए

पीएम ने कहा 17वीं लोकसभा ने नए बेंचमार्क बनाए हैं। हमारे संविधान लागू होने के 75 साल भी इसी कालखंड में पूरे हुए। इस कार्यकाल में बहुत ही रिफॉर्म हुए। आर्टिकल 370 को हटाकर संविधान के पूर्ण रूप को प्रकट किया।

सदी का सबसे बड़ा संकट झेला

प्रधानमंत्री ने कहा कि इन 5 साल में सदी का सबसे बड़ा संकट मानव जाति ने झेला। कौन बचेगा, कौन नहीं, कोई किसी को बचा पाएगा या नहीं। घर छोड़कर निकलना भी मुश्किल था, उसके बाद भी संसद बैठी, स्पीकर ने देश का काम रुकने नहीं दिया।

सांसदों की सैलरी में कटौती

पीएम मोदी ने कहा कि 17वीं लोकसभा में सांसदों ने अपनी सैलरी से 30 प्रतिशत की कटौती का फैसला किया। सभी सांसदों ने बिना कारण हिंदुस्तान के मीडिया से गाली खाते रहते थे कि इतना मिलता है, लेकिन कैंटीन में खाते हैं।