शिवराज का यूपी दौरा: BJP के लिए माहौल बनाएंगे मुख्यमंत्री चौहान, जानिए पूरा प्लान

author-image
एडिट
New Update
शिवराज का यूपी दौरा: BJP के लिए माहौल बनाएंगे मुख्यमंत्री चौहान, जानिए पूरा प्लान

भोपाल. गोरखपुर क्षेत्र (Gorakhpur region) की BJP की जनविश्वास यात्रा (Jan Vishwas Yatra) यूपी के बलिया (Ballia) से शुरू होगी। 19 दिसंबर को बतौर मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) "जनविश्वास यात्रा" का उद्घाटन करेंगे। वे साथ ही विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। बलिया पीडब्लूडी डांक बंगले में इस "जन विश्वास यात्रा" के संबंध में गोरखपुर क्षेत्र के प्रभारी और बीजेपी सांसद और बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री हरीश द्विवेदी (National Minister Harish Dwivedi) ने प्रेसवार्ता कर दी।

6 क्षेत्रों के लिए 6 यात्राएं

द्विवेदी ने कहा यूपी के बलिया में एक प्रेस वार्ता के दौरान जन विश्वास यात्रा के बारे में मीडिया से बातचीत में जन विश्वास यात्रा के गोरखपुर क्षेत्र के प्रभारी, बीजेपी के सांसद एवं बीजेपी राष्ट्रीय मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विकास के लिए जो योजनाएं बनाई गई हैं और उन योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचा है। उसको व्यापक का स्तर पर जन-जन तक पहुंचाया जाए इसके लिए बीजेपी ने पूरे उत्तर प्रदेश में 6 क्षेत्रों के लिए 6 यात्राएं निकाली जानी हैं। जन विश्वास यात्रा नंबर 5 गोरखपुर क्षेत्र में 19 तारीख को बलिया के टीडी कॉलेज के मैदान से प्रारंभ होगी।

शिवराज करेंगे उद्घाटन

इस यात्रा का उद्घाटन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। वहां हम एक विशाल जनसभा भी करेंगे और उसके बाद यात्रा कुछ स्थानों पर उस दिन जाएगी और रात्रि विश्राम बलिया में होगा। 20 तारीख को यात्रा सुबह 10:00 बजे निकलेगी और कुछ महापुरुषों की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए यात्रा बलिया होते हुए मऊ जिले में प्रवेश करेगी।

कब कहां जाएगी यात्रा

हरीश द्विवेदी ने आगे कहा कि मऊ में रात्रि विश्राम है और दूसरे दिन घोसी में एक बड़ी रैली है। रैली के बाद हम आजमगढ़ जाएंगे। आजमगढ़ जिला टच करते हुए हम लालगंज जाएंगे और वहां रात्रि विश्राम करेंगे। दूसरे दिन फिर विभिन्न विधानसभाओं में होते हुए आजमगढ़ में रात्रि विश्राम करेंगे। उसके बाद मऊ होते हुए देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, संत कबीर नगर और बस्ती में 3 तारीख को यात्रा का समापन होगा।

हरीश द्विवेदी ने कहा, इस पूरे यात्रा के दौरान हमारी दो बड़ी रैलियां होंगी। एक रैली मऊ के घोसी विधानसभा में और एक रैली होगी देवरिया जिले के सलेमपुर में होगी जिसमें हमारा कोई न कोई राष्ट्रीय नेता रहेगा। दूध घाटन और समापन बड़े कार्यक्रम होंगे। एक संत कबीर नगर जिले में और एक महाराजगंज जिले में दो बड़ी सभा होगी। इसके अलावा गोरखपुर में एक रोड शो होगा।

जन विश्वास नाम इसलिए

मीडिया से बातचीत में हरीश द्विवेदी ने इस यात्रा का उद्देश्य बताते हुए कहा कि वर्ष 2017 में हमने यूपी से जंगलराज, गुंडाराज, भ्रष्टाचार और परिवारवाद हटाने के लिए एक "परिवर्तन यात्रा" निकाली थी। हमने लोगों से निवेदन किया था आप हमपर विश्वास कर परिवर्तन कीजिए और लोगों ने विश्वास कर परिवर्तन किया। हमने उन वादों को इन 5 सालों में पूरा किया है। इस नाते हमने इस यात्रा का नाम जन विश्वास यात्रा रखा है कि आप हमपर विश्वास करके फिर से बीजेपी की योगी सरकार बनाइये, ताकि जो काम अभी बचे हैं वो सारे काम हम आने वाले समय में पूरा करें।

जनता का आशीर्वाद मांगेंगे

बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री ने कहा कि 19 तारीख से शुरू होने वाली इस यात्रा का 3 जनवरी को बस्ती में सामापन होगा। इस दौरान इस यात्रा में 2 उद्घाटन और दो समापन के और दो बड़ी जनसभा और रैलियां के अलावा 45 स्वागत सभा होगी। यह यात्रा कुल 13 लोकसभा क्षेत्रों में जाएगी। संक्षिप्त में कहे तो अपनी उपलब्धि को बताना और उनका फिर आशीर्वाद मांगना इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य है।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

BJP Jan Vishwas Yatra Gorakhpur region Ballia Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan National Minister Harish Dwivedi