राज्यसभा: TMC के डेरेक ओ ब्रायन बचे सत्र से किए गए निलंबित, ये आपत्तिजनक व्यवहार किया था

author-image
एडिट
New Update
राज्यसभा: TMC के डेरेक ओ ब्रायन बचे सत्र से किए गए निलंबित, ये आपत्तिजनक व्यवहार किया था

टीएमसी के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन को आपत्तिजनक व्यवहार के लिए बाकी बची शीतकालीन सत्र के पूरी कार्यवाही से निलंबित कर दिया गया है। डेरेक ओ ब्रायन ने चुनाव कानून (संशोधन) विधेयक, 2021 पेश किए जाने का विरोध करते हुए रूल बुक सभापति की कुर्सी की तरफ फेंकी और सदन से वॉकआउट कर गए। इसके बाद विपक्षी दलों ने भी जोरदार विरोध करते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया।

निलंबन के बाद सांसद ने किया ट्वीट

सस्पेंड होने के बाद ओ ब्रायन ने ट्वीट में कहा, पिछली बार मुझे राज्य सभा से तब सस्पेंड किया गया था, जब सरकार जबरन किसान कानून थोप रही थी। हम सभी जानते हैं कि उसके बाद क्या हुआ। आज BJP द्वारा संसद का मजाक बनाए जाने और चुनाव कानून जबरन थोपने का विरोध करने के लिए सस्पेंड किया गया है। उम्मीद है कि यह कानून भी जल्दी वापस ले लिया जाएगा।

12 सांसद पहले ही चल रहे हैं निलंबित

विपक्ष के 12 राज्यसभा सांसद पहले ही शीत सत्र की कार्यवाही से निलंबित चल रहे हैं। इन पर मानसून सत्र के दौरान अनुशासनहीनता के आरोप में यह कार्रवाई की गई है। विपक्ष इस फैसले को अलोकतांत्रिक बता रहा है और निलंबन के फैसले की वापसी के लिए सत्र की शुरुआत से ही प्रदर्शन कर रहा है। 

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

TMC MP Derek O Brien Suspended From Rajya Sabha