SootrDhar: MP गजब है: प्रधानमंत्री से भी बुलवा दिया इतना बड़ा झूठ

author-image
New Update

छतरपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार यानी 22 जनवरी को गर्भवती महिलाओं के पहली तिमाही में ही त्वरित रजिस्ट्रेशन के लिए छतरपुर जिले की काफी सराहना की। उन्होंने कहा कि छतरपुर जिले में गर्भवती महिलाओं का पहली तिमाही में रजिस्ट्रेशन 4 साल में 37% से बढ़कर 97% हो गया। लेकिन सच्चाई इन झूठे आंकड़ों से इतर है। दरअसल, 4 साल पहले छतरपुर जिले में गर्भवती महिलाओं के पहले तिमाही में रजिस्ट्रेशन लगभग 61% (61.07) होते थे, जो अब बढ़कर 76% (76.15) के आसपास पहुंच गए हैं। यानी ये आंकड़े 97% पहुंच जाने की बात गलत है। नीति आयोग के आकांक्षी जिलों के संदर्भ में वेबसाइट पर दिए आंकड़े द सूत्र के इस तथ्य का समर्थन करते हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि नीति आयोग के अफसरों ने दूसरे इंडिकेटर्स (पैमाने) के आंकड़े इधर-उधर फिट कर दिए, जिससे ये गलतफहमी हुई है। क्योंकि 4 साल पहले 37% और वर्तमान में 97% आंकड़े होने का उल्लेख तो एक भी इंडिकेटर में नहीं है। यही नहीं, इस समय छतरपुर जिले में 67 एएनएम के पद खाली पड़े हैं, तो गर्भवती महिलाओं का प्रथम तिमाही रजिस्ट्रेशन 97% होना असंभव सा है। NHM मध्य प्रदेश की मैटनरल हेल्थ डिपार्टमेंट की डिप्टी डायरेक्टर अर्चना मिश्रा ने भी द सूत्र के साथ अपनी बातचीत में माना की असली आंकड़ा 76% है न की 97%। बहरहाल प्रधानमंत्री द्वारा छतरपुर के उत्साहवर्धन के लिए उनकी सराहना की जाना चाहिए, लेकिन PMO द्वारा सही फिगर्स का उपयोग हो, यह नीति आयोग को सुनिश्चित करना चाहिए था।