भारत कब बना था संपूर्ण गणराज्य, किसने की थी गणतंत्र की घोषणा?

author-image
New Update

26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस... इसी दिन साल 1950 को भारत सरकार अधिनियम (1935) को हटाकर भारत का संविधान लागू किया गया था और तबसे हम हर साल मनाते आ रहे हैं रिपब्लिक डे... लेकिन क्या आपको मालूम है कि 1947 से पहले तक 26 जनवरी को ही स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता था... लेकिन इसकी वजह क्या थी...