एमपी में इस नई तकनीक से बनाई जा रही सड़क, इतने करोड़ आएगा खर्च!

author-image
Harmeet
New Update

सड़क बनाने का ये काम सीएम शिवराज के गृह जिले सीहोर में जोर-शोर से जारी है। श्यामपुर को सीहोर से जोड़ने वाली इस सड़क का निर्माण फुल डेप्थ रिक्लेमेशन यानी एफडीआर  तकनीक से किया जा रहा है। इस तकनीक से बनने वाली यह प्रदेश की पहली सड़क है। 24 किमी लंबी इस सड़क को बनाने में 29 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इस पद्धति से सड़क के निर्माण में 40 से 50 फीसदी कम लागत आती है और यह सामान्य से दो गुना ज्यादा मजबूत भी होती है। इससे पहले उत्तरप्रदेश और तेलंगाना में इस पद्धति से कुछ सड़कें बनाई गई हैं। 

Advertisment