/sootr/media/post_banners/b605f629d2e2f1d4c039bca85e3236a98b78440ac64362eeb55243eedf6cb991.png)
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सोमवार की रात उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, उन्हें कोरोना के सामान्य लक्षण हैं। गांगुली के कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें कोलकाता के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांगुली को कोरोना के टीके की दोनों डोज लग चुकी है।
जनवरी में आया था हार्ट अटैक
49 साल के गांगुली को इसी साल जनवरी में हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी। एंजियोप्लास्टी के कुछ दिन बाद भी सौरव की तबीयत बिगड़ गई थी, तब भी उन्हें हॉस्पिटलाइज्ड किया गया था। इसके बाद से ही गांगुली लगातार काम कर रहे हैं।
देश में ओमिक्रॉन के मरीज 600 पार
सौरव गांगुली के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आने के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर फैंस द्वारा चिंता व्यक्त की गई। देश में एक बार फिर कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं, कोरोना का नया वैरियंट ओमिक्रॉन पूरी दुनिया में कोहराम मचा रहा है, भारत में भी 600 से ज्यादा ओमिक्रान के केस आ चुके हैं।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us