/sootr/media/post_banners/50e02f9a0c74dc125d9ada0fac669a988933f61a777359e3c4fa7bf276da09b6.png)
भारत की अंडर-19 टीम ने एशिया कप (Under-19 Asia Cup) के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 4 विकेट से हराया। मैच में भारत के सामने 260 रनों का टारगेट था, जिसे टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 48.2 ओवर के खेल में हासिल कर लिया। टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने अभी तक कुल 3 मैच खेले हैं और टीम की ये दूसरी जीत है।
सेमिफाइनल जीते तो होगा पाक से मुकाबला
दूसरी ओर पाकिस्तान (Pakistan) ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की। उसने यूएई (UAE) को एक नजदीकी मुकाबले में 21 रन से हराया। जीत के साथ भारत और पाकिस्तान दोनों ने सेमीफाइल में जगह बना ली है। अब फाइनल में दोनों की भिड़ंत हो सकती है। इससे पहले लीग राउंड के मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को अंतिम गेंद पर मात दी थी। वहीं इससे पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने UAE को एकतरफा मुकाबले में 154 रनों से हराया था।
3 मैचों में भारत की दूसरी जीत
अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 259 रनों का स्कोर बनाया था। एजाज अहमदजई ने 86 रन और कैप्टन सुलेमान सफी ने 73 रन की पारी खेली। भारत की ओर से राजवर्धन हंगरगेकर, राज बावा, विकी ओस्तवाल और कुशल तांबे ने 1-1 विकेट लिया। AFG के खिलाफ हरनूर सिंह का बल्ला खूब बोला और उन्होंने 74 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से शानदार 65 रन बनाए।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us